Header banner

बड़ी खबर : आज कोरोना के दो मरीज रानीखेत व देहरादून से। 71 पहुंचा आंकड़ा

admin
PicsArt 05 02 06.10.19

देहरादून। बुधवार को कोरोना के लिहाज से उत्तरांखड में अच्छा नहीं रहा। आज एक महिला संक्रमित देहरादून से सामने आई, जबकि शाम को दूसरा युवक अल्मोड़ा जनपद के रानीखेत में सामने आया है। इसी के साथ अब उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 71 पर पहुंच गया है।
शाम को जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में एक 27 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वह गुरुग्राम से जनपद में लौटा था।
इससे पहले दोपहर को जारी हैल्थ बुलेटिन में देहरादून की रायपुर छह नंबर पुलिया क्षेत्र की एक ५६ साल की महिला की रिपोर्ट भी दून मेडिकल कालेज में पॉजीटिव आई है। वह कुछ समय पहले ही दिल्ली उपचार कराने के लिए गई थी। मंगलवार को वह दिल्ली से वापस लौटी। इसी दौरान आशारोड़ी चैकपोस्ट पर उसका सेंपल लिया गया था, जो आज पॉजीटिव आया है। महिला का कल होम क्वारंटीन में रखा गया था। आज उसे दून मेडिकल कालेज में भर्ती कराया जा रहा है। अब तक प्रदेश में कुल 46 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। हालांकि एक कोरोना संक्रमित महिला की ब्रेन हेमरेज के कारण एम्स में मौत हो चुकी है। अब कुल 24 एक्टिव मरीज उत्तराखंड के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं।

Next Post

बड़ी खबर कोरोना : बुधवार को तीन मामले आए सामने। 72 हुई संख्या

देहरादून। बुधवार को कोरोना के लिहाज से उत्तरांखड के लिए अच्छा नहीं रहा और देर सायं तक एक-एक करके तीन कोरोना संक्रमित मामले सामने आए। ऐसे में प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 72 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग […]
corona breaking 2 1587517041

यह भी पढ़े