Header banner

दुःखद: बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शूटिंग सेट पर की सुसाइड, कई फिल्मों और सीरियल में किया अभिनय

admin
IMG 20221224 WA0059

बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने शूटिंग सेट पर की सुसाइड, कई फिल्मों और सीरियल में किया अभिनय

मुख्यधारा डेस्क 

फिल्म और टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने मुंबई से सटे नायगांव में टीवी सीरियल के सेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फांसी लगाए जाने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये घटना सीरियल अलीबाबा के सेट की है।

यह भी पढें : भोपालपानी पुल प्रकरण (Bhopalpani bridge) : डीके यादव को बनाया जांच अधिकारी, दो अभियंताओं को किया मुख्यालय अटैच

शनिवार को तुनिषा अपने को-स्टार शीजान के मेकअप रूम पहुंचीं। जबकि शीजान शूटिंग को लेकर बिजी थे। शीजान का कहना है कि जब वे अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचे तो अंदर से गेट बंद मिला। उन्होंने कई बार आवाज दी, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। जिसके बाद उन्होंने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो अंदर तुनिषा को बेसुध हालत में पाया। बाद में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

IMG 20221224 WA0060

तुनीषा आत्महत्या के पहले तक नॉर्मल थीं और 5 घंटे पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी अपनी फोटो और कुछ नोट शेयर किए थे।

बता दें कि तुनिषा शर्मा ने छोटी सी ही उम्र में एक्टिंग के करियर में अपनी पहचान बना ली थी। उन्होंने कई पॉपुलर सीरियल और फिल्म में काम किया था।

20 साल की तुनीषा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से की थी। वह चक्रवर्तिन अशोका सम्राट, गब्बर पूंछवाला, शेर-ए-पंजाब, महाराणा रंजीत सिंह, इंटरनेट वाला लव और इश्क शुभान अल्लाह जैसे सीरियल्स में भी नजर आई थीं।

तुनिषा कटरीना कैफ की फिल्म फितूर में उनके बचपन का रोल कर चुकी हैं। इसके अलावा अलीबाबा दास्ताने काबुल में शहजादी मरियम की भूमिका कर रही थीं। इसके अलावा बार बार देखो, कहानी-2, दबंग-3 जैसी फिल्मों में भी तुनीषा बतौर बाल कलाकार काम कर चुकी हैं। उनके अचानक सुसाइड करने की खबर से उनके फैंस को गहरा झटका लगा है।

गौरतलब है कि शो के सेट पर मेकअप रूम में तुनिषा ने खुद की जिंदगी खत्म कर ली। तुनिषा शर्मा के आकस्मिक निधन पर उनके फैंस अभिनेत्री के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कमेंट के जरिए शोक व्यक्त कर रहे हैं।

इससे पहले इसी साल 16 अक्टूबर को टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने भी इंदौर में आत्महत्या कर ली थी।

Next Post

अच्छी खबर: कड़कड़ाती ठंड में देहरादून के विभिन्न स्थानों पर CM Dhami ने ज़रूरतमंदों को कम्बल बांटकर दी राहत

देहरादून/मुख्यधारा कड़कड़ाती सर्द ठंड के बीच शनिवार देर सांय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने दून अस्पताल सहित देहरादून के विभिन्न स्थानों पर ज़रूरतमंदों को कम्बल वितरित किये। मुख्यमंत्री ने घंटाघर के समीप स्थित रैन बसेरे व […]
1671901111201

यह भी पढ़े