National Herald case : ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल को भेजा समन, केंद्र सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस - Mukhyadhara

National Herald case : ईडी ने सोनिया गांधी और राहुल को भेजा समन, केंद्र सरकार पर हमलावर हुई कांग्रेस

admin
IMG 20220601 WA0031

न्यूज डेस्क 

नेशनल हेराल्ड केस (National Herald case) में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को समन भेजा है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में दोनों से 8 जून को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है। कांग्रेस ने नोटिस जारी होने पर केंद्र सरकार पर हमला बोला है।

प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तानाशाह सरकार डर गई है, इसलिए बदले की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार बदले की भावना में अंधी हो गई है। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल को ईडी का समन भेजा है।

वहीं कांग्रेस के नेता और वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि केंद्र सरकार ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर विपक्षी दलों को डरा रही है।

बता दें कि भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने 2012 में आरोप लगाया था कि कांग्रेस ने पार्टी फंड से राहुल और सोनिया को 90 करोड़ रुपए दिए थे। इसका मकदस एसोसिएट जर्नल्स की 2 हजार करोड़ की संपत्ति हासिल करना था। इसके लिए गांधी परिवार ने महज 50 लाख रुपए की मामूली रकम दी थी।

वहीं दूसरी ओर भोपाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया-राहुल को प्रवर्तन निदेशालय के नोटिस पर कहा- चेहरा गड़बड़ है और वे आईना साफ कर रहे हैं। कभी आपने देखा कि कोई मुजरिम बोले कि मैं बेईमान हूं। राहुल गांधी न तो इंडियन, न नेशनल, न कांग्रेस के रह गए हैं। कांग्रेस तो भाई-बहन की पार्टी है।

Next Post

अटकलों का दौर जारी : गांगुली (saurav ganguli) के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरों के बीच जय शाह ने दिया बड़ा स्टेटमेंट

न्यूज डेस्क  बीसीसीआई यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (saurav ganguli) के बुधवार शाम को की गई ट्वीट से सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है। ‌ कई समाचार चैनलों की ओर से सौरव गांगुली के […]
IMG 20220601 WA0036

यह भी पढ़े