बड़ी खबर: जब बाड़ ही फसल को खाने लगे तो फिर... - Mukhyadhara

बड़ी खबर: जब बाड़ ही फसल को खाने लगे तो फिर…

admin
fraud

पीएनबी बैंक शाखा प्रबंधक के विरुद्व हुआ साइबर थाने में मामला दर्ज

हरिद्वार/मुख्यधारा

जब बाड़ ही फसल को खाने लगे तो फिर उसकी सुरक्षा की भला कैसे उम्मीद की जा सकती है। आजकल ठीक ऐसा ही हो रहा है, साइबर ठगों का चहुंओर ऐसा मकड़जाल फैला हुआ है, कि यहां नजर हटी, दुर्घटना घटी वाली कहावत घटित होने में पलभर भी समय नहीं लग रहा है। आज एक घटना कुछ इसी तरह की है। जिन बैंक और उनके प्रबंधकों के भरोसे उपभोक्ताओं ने अपनी मेहनत की गाढी कमाई बैंकों में जमा की हुई है, एक बैंक के प्रबंधक ने अपने ग्राहक के उस भरोसे को तोड़ते हुए उसी में सेंधमारी करवा दी। ऐसे में आम जन का विश्वास भी डगमगाने लगा है।

’कार्यालय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, स्पेशल टास्क फोर्स, देहरादून, उत्तराखंड’ से मिली जानकारी के अनुसार आज हरकी पैडी जनपद हरिद्वार निवासी एक महिला कमलजीत कौर द्वारा थाना साइबर क्राईम में शिकायत दर्ज करायी गयी कि उनके पति के द्वारा उनके पीएनबी बैंक खाते के एटीएम को चालू करवाने के लिए अपने निकटमत पीएनबी ब्रांच हरिद्वार से सम्पर्क किया गया।

इस पर ब्रांच मैनेजर ने उनके पति को एक मोबाइल नम्बर देकर उक्त मोबाइल नम्बर को हैल्पलाइन नम्बर बताते हुये एटीएम चालू कराने के सम्बन्ध फोन करने को कहा। जिस पर शिकायकर्ता द्वारा मैनेजर द्वारा दिये गये नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो उक्त मोबाइल धारक द्वारा शिकायतकर्ता को झाँसे में लेकर उनके खाते व ओटीपी की जानकारी प्राप्त करके उनके खाते से एक लाख तीन हजार पांच सौ रुपए 103500/- की धनराशि ’धोखाधडी कर निकाल लिए गए। जब उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो शिकायतकर्ता ने पंजाब नेशनल बैंक के शाखा मैनेजर व अन्य के विरुद्ध थाना साइबर क्राइम में अभियोग पंजीकृत कराया है’।

Next Post

इंडियन आइडल फेम गायक पवनदीप राजन ने CM तीरथ से की भेंट 

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को बीजापुर अतिथि गृह में इंडियन आइडल फेम गायक पवनदीप राजन ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने पवनदीप राजन को शुभकामनाये देते हुए उन्हें युवाओं का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि पवनदीप ने अल्प […]
PicsArt 06 29 10.49.12

यह भी पढ़े