UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल
देहरादून/मुख्यधारा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) से जुड़ी आज बड़ी खबर आ रही है। जहां 2016 की वीडीओ-वीपीडीओ भर्ती में धांधली को लेकर छह और आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) बीते वर्ष पेपर लीक प्रकरण को लेकर खासा चर्चाओं का केंद्र बना रहा। इस मामले में एसटीएफ जांच कर रही है। इसी क्रम में आज छह आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इनमें आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरबीएस रावत, सचिव मनोहर कन्याल, परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया, आरएमएस कंपनी के डायरेक्टर राजेश चौहान, संजीव चौहान और विपिन बिहारी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इनके खिलाफ लगभग साढे चार हजार पृष्ठों की चार्जशीट तैयार की गई है।
यह भी पढ़े : Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
बताते चलें कि इससे पूर्व तीन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। इसके अलावा अभी हाकम सिंह, केंद्रपाल व चंदन मनराल के खिलाफ भी जल्द चार्जशीट दाखिल करने की एसटीएफ तैयारी कर रही है।
बताते चलें कि उक्त परीक्षा वर्ष 2016 में आयोजित हुई थी। जिसमें विजिलेंस द्वारा 2020 में मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद बीते वर्ष 2022 में यह मामला एसटीएफ को जांच के लिए सौंप दिया गया। एसटीएफ के पास जैसे ही यह मामला आया, उनकी टीम ने धांधली में शामिल करीब 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। इसी क्रम में आरोपियों पर अब चार्जशीट लगनी शुरू हो गई है।
यह भी पढें : ब्रेकिंग : उत्तराखंड में इन IPS अधिकारियों के हुए ट्रांसफर (IPS Transfer), पढें आदेश