हरिद्वार: मां गंगा में विसर्जित हुई स्व. CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी की अस्थियां - Mukhyadhara

हरिद्वार: मां गंगा में विसर्जित हुई स्व. CDS जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी की अस्थियां

admin
FB IMG 1639222877525

हरिद्वार/मुख्यधारा

स्व0 जनरल विपिन रावत, सी0डी0एस0 एवं उनकी पत्नी स्व0 मधुलिका रावत की अस्थियों को शनिवार को दिल्ली से हरिद्वार लाया गया, जहां पूरी रीति-रिवाज एवं मंत्रोच्चारण के बीच उनकी अस्थियों को उनकी सुपुत्रियां कृतिका व तारिनी, छोटे भाई कर्नल विजय रावत, भतीजा कैप्टन पी0एस0 रावत व परिजनों ने वी0आई0पी0 घाट पर मां गंगा में विसर्जित किया।

FB IMG 1639222873339

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्व0 जनरल विपिन रावत, सी0डी0एस0 की सुपुत्रियों कृतिका, तारिनी एवं परिजनों से मुलाकात की तथा उन्हें ढांढस बंधाते हुये दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

FB IMG 1639222869662

IMG 20211211 WA0037

वी0आई0पी0 घाट पर स्व0 जनरल विपिन रावत, सी0डी0एस0 एवं उनकी पत्नी स्व0 मधुलिका रावत को अजय भट्ट, केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री, प्रेमचन्द्र अग्रवाल विधानसभा अध्यक्ष, त्रिवेन्द्र सिंह रावत पूर्व मुख्यमंत्री, डाॅ0 धन सिंह रावत मंत्री सहकारिता, प्रोटोकाल, औद्योगिक प्रबन्धन एवं पुनर्वास, उच्च शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, यतीश्वरानन्द मंत्री भाषा, पुनर्गठन, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग, ग्राम्य विकास, गणेश जोशी सैनिक कल्याण, औद्योगिक विकास, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम, खादी ग्रामोद्योग, मदन कौशिक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, संजय गुप्ता लक्सर विधायक, विकास तिवारी भाजपा जिला महामंत्री, अनीता शर्मा मेयर, सतपाल ब्रह्मचारी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, विनय शंकर पाण्डेय जिलाधिकारी, पी0वी0के0 प्रसाद एडीजी लाॅ एण्ड आर्डर, डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, वीर सिंह बुदियाल अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), पी0एल0 शाह अपर जिलाधिकारी(प्रशासन), अवधेश कुमार सिंह सिटी मजिस्ट्रेट, पूरण सिंह राणा एस0डी0एम0, दयानन्द सरस्वती एम0एन0ए0, कमलेश उपाध्याय एस0पी0 सिटी, अभय सिंह सी0ओ0 सिटी, आदित्य वशिष्ठ श्री गंगा सभा के प्रतिनिधि, परीक्षित सिकोला पुरोहित, सागर सिकोला पुरोहित सहित सेना, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारियों आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किये तथा शोक संतप्त परिजनों को इस दारुण दुःख को सहन करने की शक्ति व धैर्य प्रदान करने तथा दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।

यह भी पढेंः Breaking: अब सीएम कार्यालय में तैनात विशेष कार्याधिकारी, पीआरओ, कोर्डिनेटर नहीं कर सकेंगे लेटर हेड का प्रयोग। गत दिवस हुआ था पीआरओ का पत्र वायरल

यह भी पढेंः बड़ी खबर: विधानसभा परिसर में खराब गुणवत्ता के निर्माण कार्य पर उखड़े कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज। दिए जांच के आदेश

 

Next Post

मुख्यमंत्री ने की केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा। योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में विभिन्न केन्द्र पोषित योजनाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने जिन योजनाओं की समीक्षा की उनमें अटल आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना, शहरी, पी.एम. स्ट्रीट वेन्डर […]
1639240436994

यह भी पढ़े