बढ़ती बिजली (Electricity) दरों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने किया सरकार का पुतला दहन
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
बिजली के बढ़ते दरों व कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ आक्रोशित कांग्रेसियों ने राज्य व केन्द्र सरकार का पुतला दहन कर विरोध व्यक्त किया व बिजली की बढ़ी दरों को वापस लेने की मांग।
बढ़ती खाद्य सामग्री की कीमतों, महंगी होती रशोई गैस व बिजली की दरों में हुई बढ़ोतरी को लेकर पूरे देश मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है । एक तरफ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकारों की नीतियों की खुलकर मुखालत कर रहे है तो वही कॉंग्रेस के कार्यकर्ता राज्य स्तर पर भाजपा सरकारों पर हल्ला बोल रहे हैं इसी क्रम में तहसील स्तरों पर भाजपा सरकार का पुतला दहन कर रहे हैं ।
यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’
इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को पुरोला में आक्रोशित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्य चौराहे पर भाजपा सरकार का पुतला फूंका व भजपा सरकार के खिलाफ खूब जमकर नारेबाजी की।। बिजली की महंगी दरों व महंगी रशोई गैस के खिलाफ पनपते आक्रोश के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बढ़ती महंगाई को रोकने में असफल बताते हुए भाजपा को जनविरोधी होने का आरोप लगाया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बिहारी लाल शाह ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जनहितों के खिलाफ कार्य करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि बेकाबू होती महंगाई व बेरोजगारी ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है व जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है, जिसकी बानगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब है । इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश गुसाईं, वरिष्ठ नेता धीरेंद्र सिंह नेगी, जयेंद्र रावत, व्यापार मंडल महामंत्री अंकित पंवार , एनएसयूआई नेता नोनिहाल सिंह व महेंद्र सिंह सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे