Header banner

फिल्म फेडरेशन ने सरकार से की Pathan को बचाने की अपील

admin
pathan 1

फिल्म फेडरेशन ने सरकार से की पठान (Pathan) को बचाने की अपील

मुख्यधारा डेस्क

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म पठान की रिलीज पर इन दिनों संकट के बादल घिरे हुए हैं। इस फिल्म में अदाकारा दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी पर काफी हंगामा मचा। साथ ही शाहरुख खान और अदाकारा दीपिका पादुकोण के बोल्ड मूव्स भी लोगों को आहत कर गए। जिसके बाद फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर बवाल मचा हुआ है। फिल्म के खिलाफ दिन ब दिन लोगों का गुस्सा भड़कता ही जा रहा है।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

आपको बता दें कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म पठान की रिलीज सुनिश्चित कराने के लिए फेडरेशन ने सरकार से अपील पर कहा कि फिल्मों से सिर्फ सितारे ही नहीं, बल्कि लाखों छोटे वर्कर्स और टेक्नीशियन्स की रोजी-रोटी जुड़ी होती है।

pathan 1 1

ऐसे में फिल्मों का बायकॉट करना इंडस्ट्री में काम करने वाले लाखों लोगों के रोजगार को प्रभावित करता है।

यह भी पढ़ें : Health: यदि आप भी निद्रा रोग (sleeping sickness) से परेशान हैं तो सावधान हो जाइए, ऐसे विकारों के उपचार को एम्स ऋषिकेश में चल रहा ‘स्पेशल क्लीनिक’

फेडरेशन ने कहा कि ऐसे में सरकार बायकॉट ट्रेंड पर लगाम लगाए। साथ ही कहा कि एक फिल्म को बनने के बाद सेंसर बोर्ड की नजर से गुजरना होता है। जो फिल्मों की सुप्रीम बॉडी है। जब एक दफा सेंसर बोर्ड से फिल्म को ग्रीन सिग्नल मिल गया ऐसे में बायकॉट ट्रेंड चलाकर किसी फिल्म का नुकसान करना बहुत गलत प्रक्रिया है।

Next Post

गड़बड़झाला: kaljikhal ब्लॉक के प्रधान बेडगांव पर लाखों रुपए के गोलमाल का आरोप, कार्रवाई के साथ ही होगी वसूली। कारण बताओ नोटिस जारी

गड़बड़झाला: कल्जीखाल (kaljikhal) ब्लॉक के प्रधान बेडगांव पर लाखों रुपए के गोलमाल का आरोप, कार्रवाई के साथ ही होगी वसूली। कारण बताओ नोटिस जारी पौड़ी गढ़वाल/मुख्यधारा पौड़ी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक के अंतर्गत बेडगांव के प्रधान पर लाखों रुपए के […]
aarop

यह भी पढ़े