Header banner

जोशीमठ भू-धंसाव (Joshimath landslide) : प्रभावितों के लिए एक-एक मिनट बहुत महत्त्वपूर्ण, अविलम्ब सुरक्षित स्थानों पर करें शिफ्ट : मुख्य सचिव

admin
1673258037333

देहरादून/मुख्यधारा

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव (Joshimath landslide) को देखते हुए हमारे लिए एक-एक मिनट बहुत महत्त्वपूर्ण है। प्रभावित क्षेत्र में रह रहे लोगों को अविलम्ब सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सोमवार को सचिवालय में जोशीमठ भू-धंसाव के सम्बन्ध में शासन में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर यह निर्देश दिए।

यह भी पढें : मौसम विभाग का अलर्ट : उत्तर भारत भीषण शीतलहर-कोहरे की चपेट में, दिल्ली-एनसीआर में बुरा हाल, जनजीवन पर पड़ा असर (Cold wave fog)

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र को अविलम्ब खाली कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही, लोगों को जिस स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पेयजल आदि की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढें : Weather alert in Uttarakhand: उत्तराखण्ड में अगले 5 दिन ऐसा रहेगा मौसम, हल्की वर्षा/बर्फवारी की चेतावनी, कड़ाके की ठंड में होगा इजाफा

उन्होंने कहा कि पेयजल विभाग को भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्र में टूटी पेयजल लाईनों, सीवर एवं विद्युत लाईनों आदि को भी दुरूस्त करने के निर्देश देते हुए कहा कि भू-धंसाव के कारण पेयजल की टूटी लाइनों से भू-धंसाव बढ़ने और विद्युत लाईनों से प्रभावित क्षेत्र में जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए लगातार क्षेत्र पर नजर बनाए रखते हुए उच्चाधिकारियों को भी क्षेत्र में बने रहने के निर्देश दिए।

यह भी पढें : उत्तराखंड : प्रदेश में संचालित सभी स्कूल (Schools) 15 जनवरी, 2023 तक रहेंगे बंद, अत्यधिक ठण्ड/कोहरे के कारण लिया फैसला

मुख्य सचिव ने भू-धंसाव क्षेत्र में टॉ इरोजन (Toe Erosion) को रोकने के लिए आज से ही कार्य शुरू किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि जिन भवनों में दरारें आ चुकी हैं और जर्जर हो चुके हैं, उन्हें शीघ्र ध्वस्त किया जाए ताकि वे भवन और अधिक नुकसान न करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विशेषज्ञों आदि को प्रभावित क्षेत्र में पहुंचने में समय न लगे इसके लिए चॉपर से पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। उन्होंने मैन पावर को बढ़ाकर कार्यां को शीघ्र पूर्ण किए जाने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढें :  जोशीमठ का दर्द (Joshimath pain) : “आज समूची मेरी छाती डोल रही है, मैं चूप हूँ मगर, मुझमें पड़ी दरारें बोल रही हैं…”

 

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, सचिव नितेश झा एवं डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Next Post

जोर आजमाइश : दिल्ली में कड़ाके की ठंड में भाजपा और आप के नेता (BJP and AAP leaders) सड़कों पर भिड़े, 3 दिन पहले सदन में हुई थी हाथापाई

जोर आजमाइश : दिल्ली में कड़ाके की ठंड में भाजपा और आप के नेता (BJP and AAP leaders) सड़कों पर भिड़े, 3 दिन पहले सदन में हुई थी हाथापाई देहरादून/मुख्यधारा दिल्ली में आज कड़ाके की ठंड के बीच भाजपा और आम […]
IMG 20230109 WA0020

यह भी पढ़े