Header banner

Agastyamuni महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित

admin
agm 1 1

अगस्त्यमुनि (Agastyamuni) महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर आयोजित

अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा

“राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर 12 जनवरी 2023 को प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी के निर्देशन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

agm 2

सर्वप्रथम स्वयंसेवियों ने प्लास्टिक उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र करके वृहद स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय प्रांगण में साफ-सफाई भी की। तत्पश्चात नेहरू युवा केंद्र रुद्रप्रयाग, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें आदर्श भट्ट, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, संचित नेगी बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा दीया भट्ट बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़े : मोरी ब्लॉक : यहां अनु.जाति के युवक को मंदिर में प्रवेश करने की मिली ऐसी सजा कि आपकी भी कांप जाएगी रूह, पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज #Ayush

इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा “वर्तमान समय में स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों और उनके विचारों को प्रस्तुत किया।

प्राचार्य प्रो० पुष्पा नेगी ने स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस पर उन्हें शत-शत नमन करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद कालजयी महापुरुष हैं। स्वामी के विचारों को आत्मसात करके युवा वर्ग देश के उत्थान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। प्राचार्य महोदया ने यह भी कहा कि यदि युवा वर्ग निश्चित ध्येय, दृढ़ निश्चय और उचित समय का सामंजस्य अपने जीवन में करे, तो वह श्रेष्ठ समाज और श्रेष्ठ राष्ट्र के निर्माण में सहायक हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : …और पटवारी/लेखपाल भर्ती पेपर लीक होने से ठगे से रह गए कड़ी मेहनत करने वाले अभ्यर्थी। आयोग अब दोबारा से इस दिन कराएगा पेपर (Patwari / Lekhpal recruitment paper leak)

इसी के साथ छात्रसंघ अध्यक्ष गौरव भट्ट,महासचिव अनिकेत राणा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि संतोष त्रिवेदी, एवं विक्रांत चौधरी ने भी स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किया।

इस भाषण प्रतियोगिता में संचित नेगी, बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, आदर्श भट्ट बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान, दीक्षा बी.ए. द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान, आरती बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने चतुर्थ स्थान तथा सानिया बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष ने पंचम स्थान प्राप्त किया। इस भाषण प्रतियोगिता में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ० निधि छाबड़ा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० अंजना फर्स्वाण एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जितेंद्र सिंह ने निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन किया।कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ० जितेंद्र सिंह ने किया।

यह भी पढ़े : मंदिर प्रवेश (Temple Entrance) में उत्पीड़न मामला: अनु.जाति के युवक को जलती लकड़ी से मारने पर पांच आरोपी गिरफ्तार

अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के सामूहिक गान के द्वारा इस एक दिवसीय शिविर का समापन हुआ। इस अवसर पर ताहिर अहमद,  संदीप सिंह राणा, विनीता रौतेला एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Next Post

जल में महल का एहसास : वाराणसी से सबसे लंबे जलमार्ग पर Ganga Vilas Cruise हुआ रवाना, 51 दिन का होगा शाही सफर, इन जगहों से करेगा यात्रा पूरी

जल में महल का एहसास : वाराणसी से सबसे लंबे जलमार्ग पर गंगा विलास क्रूज (Ganga Vilas Cruise) हुआ रवाना, 51 दिन का होगा शाही सफर, इन जगहों से करेगा यात्रा पूरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र […]
modi

यह भी पढ़े