Header banner

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में बनेगा देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून, अपराधियों को होगा आजीवन सजा का प्राविधान : CM Dhami

admin
Screenshot 20230112 204339 Facebook

उत्तराखंड में बनेगा देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून, अपराधियों को होगा आजीवन सजा का प्राविधान : CM Dhami

चम्पावत/मुख्यधारा

उत्तराखंड सरकार देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने की दिशा में काम कर रही है। अब जो भी नकल जैसी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाएंगे, उन्हें 10 साल तक किसी भी परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। साथ ही ऐसे अपराधियों को आजीवन सजा का प्राविधान होने जा रहा है।

यह भी पढें : Joshimath landslides : मकानों, औली रोपवे के टावर में पड़ी दरारों व भू-धंसाव के पैटर्न रूट की निरंतर होगी मॉनिटरिंग

सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने चम्पावत में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राज्य सरकार देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून बनाने जा रही है।

यह भी पढें : मसूरी उपजिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार (Dr.R. Rajesh Kumar) को मिली कई खामियां। डाक्टर व कर्मचारियों की अनुस्थिति पर सीएमएस से जबाब तलब

कैबिनेट में इस पर निर्णय लिया जा चुका है। इस कानून में अपराधियों को आजीवन सजा का प्राविधान किया जा रहा है। साथ ही संपत्ति भी जब्त की जाएगी। जो अभ्यर्थी इसमें लिप्त पाए जायेंगे, उन्हें 10 साल तक किसी भी परीक्षा में बैठने से अयोग्य कर दिया जाएगा।

Dhami cabinet

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सिस्टम में सुधार कर रहे हैं। परीक्षाओं की धांधली में शामिल लोगों को कानून की गिरफ्त में लाया गया है और उन पर कड़ी कार्रवाई भी की गई है। पहले परीक्षाओं में गड़बड़ियों का पता ही नही लगता था। अगर पता लगता भी था तो कोई कार्यवाही नहीं होती थी। हमने गड़बड़ी करने वालों को जेल भेजा, उनकी सम्पत्तियों को ध्वस्त किया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Sub inspector suspended): यहां पांच पुलिस उपनिरीक्षकों पर इस मामले में गिरी गाज

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने मुखबिर तंत्र को मजबूत किया है। किसी प्रकार की धांधली का न केवल पता चल रहा है, बल्कि गड़बड़ी करने वालों को अविलंब पकड़ा भी जा रहा है। हम अपने युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं होने देंगे। अब ये तो साफ है कि गड़बड़ी करके कोई बच नहीं सकता।

Next Post

टनकपुर में बनने वाले अन्तर्राज्यीय बस अड्डे की भूमि का CM Dhami ने किया निरीक्षण। शासन ने करीब 56 करोड़ रुपये किए स्वीकृत

टनकपुर में बनने वाले अन्तर्राज्यीय बस अड्डे की भूमि का सीएम धामी (CM Dhami) ने किया निरीक्षण। शासन ने करीब 56 करोड़ रुपये किए स्वीकृत 106 बीघा में 56 करोड़ की लागत से बनना है आइएसबीटी, पर्यटकों व मां पूर्णागिरि […]
dhami 1

यह भी पढ़े