Joshimath landslides : मकानों, औली रोपवे के टावर में पड़ी दरारों व भू-धंसाव के पैटर्न रूट की निरंतर होगी मॉनिटरिंग - Mukhyadhara

Joshimath landslides : मकानों, औली रोपवे के टावर में पड़ी दरारों व भू-धंसाव के पैटर्न रूट की निरंतर होगी मॉनिटरिंग

admin
IMG 20230115 WA0018

Joshimath landslides : मकानों व औली रोपवे के टावर में पड़ी दरारों व भू-धंसाव के पैटर्न रूट की निरंतर होगी मॉनिटरिंग

  • स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे सचिव आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा
  • सचिव आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने रविवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में पहुंचकर औली रोपवे, मनोहरबाग, शंकराचार्य मठ, जेपी कालोनी आदि भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया

चमोली/मुख्यधारा

सचिव आपदा प्रबन्धन डा. रंजीत कुमार सिन्हा ने रविवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में पहुंचकर औली रोपवे, मनोहरबाग, शंकराचार्य मठ, जेपी कालोनी आदि भू-धंसाव प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ भू-वैज्ञानिक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सचिव आपदा प्रबंधन ने औली रोपवे तथा शंकराचार्य मठ के निकट के क्षेत्र तथा घरों में पड़ी दरारों का निरीक्षण किया। सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मकानों में पड़ी दरारों तथा भू-धंसाव के पैटर्न रूट की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने औली रोपवे के टावर पर दरारों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। डॉ सिन्हा ने संबंधित अधिकारियों को दरारों के पैटर्न तथा बढ़ोतरी की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने को कहा।

IMG 20230115 WA0017

उन्होंने जानकारी दी कि राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) हैदराबाद द्वारा प्रभावित क्षेत्र का भू-भौतिकीय अध्ययन किया जा रहा है। एनजीआरआई अंडर ग्राउंड वाटर चैनल का अध्ययन कर रही है। अध्ययन के पश्चात एनजीआरआई द्वारा जियोफिजिकल तथा हाइड्रोलाॅजिकल मैप भी उपलब्ध कराया जायेगा। यह मैप जोशीमठ के ड्रेनेज प्लान तथा स्टेबलाइजेशन प्लान में काम आएंगे।

सचिव आपदा प्रबंधन डॉ रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की दिशा में हम कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं।

IMG 20230115 WA0016

प्रभावित लोगों को त्वरित राहत एवं बचाव पहुंचाना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। प्रभावित परिवारों को तात्कालिकता के साथ सुरक्षित स्थानों में भेजा जा रहा है। प्रभावित भवनों के चिन्हीकरण का कार्य निरन्तर जारी है।

IMG 20230115 WA0015

भूवैज्ञानिकों तथा विशेषज्ञों की टीमें भूधंसाव के कारणों की जांच के कार्य में लगी है। प्रशासन प्रभावितों के निरन्तर सम्पर्क में है। राहत शिविरों में उनकी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है।

उन्होंने जानकारी दी कि सीबीआरआई, आईआईटी रुड़की, वाडिया इन्स्टीट्यूट, जीएसआई, आईआईआरएस तथा एनजीआरआई जोशीमठ में कार्य कर रही है।

Next Post

मसूरी उपजिला चिकित्सालय के औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार (Dr.R. Rajesh Kumar) को मिली कई खामियां। डाक्टर व कर्मचारियों की अनुस्थिति पर सीएमएस से जबाब तलब

मसूरी उपजिला चिकित्सालय औचक निरीक्षण: अव्यवस्था व गंदगी देख स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार (Dr.R. Rajesh Kumar) ने लगाई अधिकारियों को फटकार डाक्टर व कर्मचारियों की अनुस्थिति पर सीएमएस से जबाब तलब अधिकारियों को लगाई फटकार, अस्पताल में नियुक्त […]
Health Secretary Uttarakhand Dr. R Rajesh Kumar

यह भी पढ़े