Video: “गढ़वाल के शेर” हरक सिंह ‘Harak Singh’ ने फिर भरी हुंकार, कांग्रेस के ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ कार्यक्रम की धर्मपुर विधानसभा में किया श्रीगणेश
देहरादून/मुख्यधारा
लंबे समय बाद उत्तराखंड के दिग्गज नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने हुंकार भरी। इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्सा देखा गया।
74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तथा कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुआत धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत हरिद्वार रोड बाईपास स्थित एक रिसोर्ट में शुभारंभ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि उत्तराखंड के वरिष्ठ पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने झंडारोहण करके कार्यक्रम की शुरुआत की।
Video
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि राहुल गांधी की 3800 किलोमीटर भारत जोड़ो पदयात्रा देश में एक नया इतिहास बना गई। वर्तमान सत्तारूढ़ दल ने जो देश में नफरत का माहौल बनाकर देश को तोड़ने की साजिश की, उसको राहुल गांधी प्यार और मोहब्बत का पैगाम देकर कम करने की निश्चित रूप से सफल कोशिश की।
उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भी नया संचार व जोश भरने का काम किया। डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि आज देश में बढ़ती बेरोजगारी भर्ती घोटाला छोटे दुकानदारों का धंधा पानी खत्म करने जैसी स्थिति से गुजर रहा है। देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है।
हरक सिंह रावत ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को बूथ वार्ड कथा न्याय पंचायत स्तर तक लेकर जाएं और राहुल गांधी का संदेश और सरकार की विफलताओं को जनता के घर-घर जाकर लोगों को बताएं।
इस अवसर पर धर्मपुर विधानसभा के पूर्व मंत्री और विधायक दिनेश अग्रवाल ने भी अपने विचार कार्यकर्ताओं के सामने रखें।
इस मौके पर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी, पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, प्रदेश महामंत्री पीके अग्रवाल तथा पूर्व प्रदेश सचिव विनोद चौहान के अलावा 15 पार्षद, जिनमें मुख्य रूप से धर्मपुर विधानसभा के राजेश परमार, रमेश कुमार मंगू, मोहन गुरुंग, अनूप कपूर, इतिहास खान, कोमल बोरा, मामचंद वर्मा, महेंद्र रावत, अमित भंडारी आदि उपस्थित रहे।
इसके अलावा कमल गोला, बद्री, दीप बोरा, जितेंद्र चौहान, नजमा खान, अनुराधा तिवारी, फारुख भाई, वसीम भाई, कमल कांत, आशुतोष पंवार, आशीष कुमार रौतेला, पत्रकार संजय कुमार आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इससे पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने डॉ. हरक सिंह रावत को शाल तथा बुके देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने किया। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस नेता विजय सिंह चौहान ने किया।
1