देहरादून : यहां बेटे को एडमिशन दिलाने के लिए महिला ने कर दी ‘हेरा-फेरी’ (Hera-pheri)!
देहरादून/मुख्यधारा
यूं तो दर्शकों को गुदगुदाने के लिए हेरा-फेरी वाली कई फिल्में बनाई गई हैं, लेकिन जब यही हेरा-फेरी असल जिंदगी में होती है तो भूचाल आना स्वाभाविक है। इस बार देहरादून में हेरा-फेरी वाला एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कालेज (आरआईएमसी) में एक मां ने अपने लाडले बेटे को एडमिशन दिलाने के लिए हेरा-फेरी कर डाली।
मामला पकड़ में आने के बाद उक्त महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। हेरा-फेरी कैसे हुई, यह पढ़कर आप भी चौंक जाएंगे।
दरअसल, भारतीय राष्ट्रीय मिलिट्री कालेज (आरआईएमसी) में एडमिशन पा चुके कैडेट की मां मालविका मित्रा ने अपने पुत्र अक्षत मित्रा, प्रतापगढ़, नाडिया पश्चिम बंगाल के लिए दो बार आवेदन किया था। इस संबंध में आरआईएमसी के ले. कर्नल प्रशासनिक संदीप शंकर ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें कहा गया था कि अक्षत मित्रा ने बीते 24 जनवरी को आरआईएमसी में एडमिशन लिया लिया था। कैडेट के प्रमाण पत्रों की जांच की गई तो अक्षत के माता-पिता के द्वारा अपने बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में हेरी-फेरी करने की बात पता चली।
जानकारी में आया कि अक्षत मित्रा ने आरआईएमसी में प्रवेश के लिए दो बार अप्लाई किया था। पहली बार जुलाई 2021 के आवेदन में उनके द्वारा 25 नवंबर 2008 वाला जन्म प्रमाण पत्र लगा था। उक्त प्रमाण पत्र नगर पंचायत बख्शी का तालाब लखनऊ से बना था।
दूसरी बार अप्रैल 2022 में आवेदन किया गया तो उसमें ग्राम पंचायत देवग्राम जिला नाडिया से बना बर्थ सर्टिफिकेट में 23 जनवरी 2010 जन्मतिथि अंकित थी। इन तथ्यों से यह मामला सामने आया और हेरा-फेरी के आरोप में एडमिशन पाने वाले कैडेट की मां मालविका मित्रा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।