Header banner

हादसा (Asharodi accident): देहरादून लौट रही दूल्हा-दुल्हन की कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक जख्मी

admin
Asharodi Accident

हादसा (Asharodi accident): दूल्हा-दुल्हन की कार ने बाइक सवार को मारी जबरदस्त टक्कर, मां-बेटे की दर्दनाक मौत, एक जख्मी

देहरादून/मुख्यधारा

शादी के बंधन में बंधने के बाद देहरादून अपने घर लौट रहे दूल्हा-दुल्हन की कार ने एक बाइक सवार मां-बेटे को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए। इस दुर्घटना में बाइक सवार मां-बेटे की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

क्लेमेंटाउन थाना से मिली जानकारी के अनुसार घटना गत दिवस अपराहन की है। पटियाला से दूल्हा दुल्हन कार से वापस लौट रहे थे। कार में उनके साथ पंडित भी बैठे हुए थे, जबकि दूल्हे के परिवार का ही एक व्यक्ति कार ड्राइव कर रहा था। वे देहरादून नेहरू कॉलोनी स्थित अपने घर लौट रहे थे।
इसी दौरान जब वे आशारोड़ी के पास पहुंचे तो उनका वाहन अनियंत्रित हो गया। इस दौरान उनकी कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों वाहन गहरी खाई में गिर गए। बाइक सवार रानी पत्नी जमशेद निवासी काजीपुरा नवादा रोड सहारनपुर व उनका बेटा शाहबाज को पुलिस ने तत्काल दून हॉस्पिटल पहुंचाया, किंतु दुर्भाग्य से इस हादसे में दोनों मां-बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
इसके अलावा कार में सवार पंडित अजबपुर कलां निवासी संदीप रतूड़ी भी घायल हुए हैं। उन्हें दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जबकि कार सवार दूल्हा सिद्धार्थ नवानी नेहरू कॉलोनी व दुल्हन रूहानी और कार का ड्राइवर मनोज नवानी को हल्की चोटें आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त कार और बाइक को कब्जे में ले लिया है। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए हैं। अब आज शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कर उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के परिजनों द्वारा तहरीर दिए जाने के बाद तत्काल मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।
Next Post

Uttarakhand: पथराव-लाठीचार्ज घटनाक्रम की मजिस्ट्रीयल जाँच करेंगे आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार, लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हटाए गए

Uttarakhand: पथराव-लाठीचार्ज घटनाक्रम की मजिस्ट्रीयल जाँच करेंगे आयुक्त गढ़वाल मण्डल सुशील कुमार, लोक सेवा आयोग के परीक्षा नियंत्रक हटाए गए देहरादून/मुख्यधारा बीती 8 फरवरी 2023 को गांधी पार्क में धरने के दौरान की घटना और दिनांक 9-2-2023 को देहरादून में […]
dhami 7

यह भी पढ़े