Header banner

Patwari Lekhpal recruitment: शांतिपूर्ण संपन्न हुई पटवारी-लेखपाल भर्ती परीक्षा, 1,03,730 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा। सीएम धामी बोले: नकल करने व कराने वाले होंगे सलाखों के पीछे

admin
Patwari Lekhpal bharti
  • Patwari Lekhpal recruitment
  • शांतिपूर्ण संपन्न हुई पटवारी और लेखपाल भर्ती परीक्षा
  • 103730 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
  • सीएम धामी बोले: नकल करने व कराने वाले होंगे सलाखों के पीछे

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश में पटवारी और लेखपाल के कुल 563 पदों पर आयोजित भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। कुल 65.6 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के साथ ही शासन-प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं का अहित नहीं होने देगी। नकल माफिया पर नकेल कसने के लिए प्रदेश में हिन्दुस्तान का सबसे सख्त नकलरोधी कानून बनाया गया है।

यह भी पढें : वायरल video: चमोली के लामबगड़ में ग्लेशियर खिसकने का वीडियो आया सामने, आप भी देखें (glacier sliding in Chamoli’s)

नए अध्यादेश में नकल करने और कराने वाले दोनों सलाखों के पीछे होंगे,उनकी सम्पत्तियों को जब्त करने और भारी जुर्माना लगाने संबंधी प्राविधान किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न भर्तियों का परीक्षा कैलेंडर जारी किया जा चुका है। आगामी भर्ती परीक्षाओं के लिए अभ्यर्थी पूरे मनोयोग से जुट जाएं।

रविवार को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लेखपाल के 172 और पटवारी के 391 पदों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। पंजीकृत कुल 158210 अभ्यर्थियों में से 103730 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।

गौरतलब है कि उक्त पदों पर 8 जनवरी 2023 को पहली बार परीक्षा का आयोजन किया गया था। जिसमें पेपर लीक की शिकायत मिलने के बाद उक्त परीक्षा को रद्द कर दोबारा से रविवार को परीक्षा का आयोजन कराया गया।

यह भी पढें : अच्छी पहल : सर्किट हाउस छोड़ रात्रि विश्राम के लिए पौड़ी स्थित रावत गांव के होमस्टे में पहुंचे CM Pushkar Dhami

परीक्षा को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी कमर कसी हुई थी। पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्रों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा गया था। सघन चेकिंग के बाद ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी प्रदान की गई।

परीक्षा के पूरी तरह से संपन्न होने तक पुलिसकर्मी केंद्रों पर ही तैनात रहे। समय-समय पर केंद्रों से जरूरी देता कंट्रोल रूम से साझा किया जाता रहा।

Next Post

खबरदार! पटवारी/लेखपाल परीक्षा को लेकर भ्रामक खबर फैलाई तो आपके खिलाफ भी हो सकती है कड़ी कानूनी कार्रवाई! यहां हुआ पहला मुकदमा (Patwari/Lekhpal exam)

खबरदार! पटवारी/लेखपाल परीक्षा को लेकर भ्रामक खबर फैलाई तो आपके खिलाफ भी हो सकती है कड़ी कानूनी कार्रवाई! यहां हुआ पहला मुकदमा (Patwari/Lekhpal exam) देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड में आज पटवारी एवं लेखपाल भर्ती की लिखित परीक्षा संपन्न हुई। इस संबंध में […]
IMG 20230212 WA0000

यह भी पढ़े