मुख्यधारा ब्यूरो
देहरादून। कोरोना वायरस उत्तराखंड में अपना असली रंग दिखाने लगा है। गत शनिवार को एक ही दिन में 92 मरीजों के सामने आने के बाद आम जन भी हक्के-बक्के रह गए थे। आज उसी तर्ज पर अब तक 53 मामले सामने आ चुके हैं। इस प्रकार अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 298 पर पहुंच गया है।
आज तीन बजे जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सर्वाधिक 32 मामले नैनीताल जनपद से ही पाए गए हैं। यह सभी लोग बाहर से आए हैं।
आज पाए गए संक्रमितों में 32 नैनीताल जनपद से , अल्मोड़ा से पांच, तीन चमोली से, एक चंपावत से, सात देहरादून से, एक पौड़ी से, तीन टिहरी गढ़वाल से और एक कोरोना संक्रमित ऊधमसिंहनगर से सामने आया है।
इस प्रकार अब प्रदेश में कुल मामले 298 हो चुके हैं, जिनमें से 56 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और अब 238 एक्टिव मामले विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। तीन संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि उनकी मौत कोरोना से नहीं हुई बताई जा रही है। अब तक कुल १६६४० लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 943 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आई, जबकि अभी भी 3023 सेंपल की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आज 1120 लोगों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।