Header banner

237 पत्रकार व उनके परिजनों ने लिया Health Camp का लाभ

admin
dehradun 5

237 पत्रकार व उनके परिजनों ने लिया स्वास्थ्य शिविर (Health Camp) का लाभ

भागदौड़ की जिंदगी में पत्रकार नहीं रख पाते स्वास्थ्य का ध्यान: रेखा आर्या

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तरांचल प्रेस क्लब व उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

dehradun 1 1

इस दौरान प्रेस क्लब के सदस्यों समेत उनके परीजनों ने स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लिया। शिविर में पत्रकारों की जांच के साथ ही निःशुल्क दवायें भी वितरित की गई। शिविर का शुभांरभ बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, विशिष्ट अतिथि डा. विनिता शाह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ संजय जैन, राजकीय दून मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ. आशुतोष सयाना व प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवित कर किया।

dehradun 2 1

यह भी पढ़े : बड़ी खबर: शराब नीति के मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया अरेस्ट (CBI arrested Manish Sisodia), 8 घंटे हुई पूछताछ

उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य एंव परिवार कल्याण विभाग के सचिव डाॅ. आर राजेश कुमार के निर्देशन पर प्रेस क्लब में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई है कि स्वास्थ्य विभाग ने पत्रकारों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की भागदौड़ की जिदंगी में वे अपने व अपने परिवारजनों के स्वास्थ्य का ध्यान नही रख पाते हैं। ऐसे में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजनों से उन्हें अपने शरीर की जांच कराने का अवसर मिलता है इससे बीमारियों के बारे में भी पता चलता है। यह अच्छा प्रयास है।

dehradun 3 1

यह भी पढ़े : मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के लिए मतदान जारी, चार राज्यों में भी उपचुनाव के लिए डाले जा रहे वोट

मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कोरोना काल मे जिस तरह से हमारे डॉक्टरों ने ठीक कार्य किया उसी प्रकार से दिन रात हमारे पत्रकार साथियों ने भी अपनी जान की परवाह ना करते हुए हम सब तक खबरों को पहुंचाया। शिविर में पत्रकारों व उनके परिजनों ने 237 रजिस्टेªशन कराकर जांच कराई व निःशुल्क दवा भी प्राप्त की। शिविर के दौरान 109 लोगों ने ब्लड जांच कराई और 16 लोगों ने रक्तदान किया।

dehradun 4 1

यह भी पढ़े : Kerala पहुँचे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने पद्मनाभस्वामी एवं पहवांगड़ी गणपति मंदिर में किए दर्शन

स्वास्थ्य शिविर के दौरान अनिल सती, सूचना शिक्षा संचार अधिकारी का विशेष सहयोग रहा। शिविर में डिप्टी सीएमओ डॉ. निधि रावत, डॉ. राजेन्द्र खंडूरी, डाॅ. गौरव, डाॅ. श्रीयांशी, डाॅ. नितेश, डॉ. डीएल शाह, डॉ. प्रेरणा गुप्ता, डॉ. दिव्या, डॉ. यूसुफ रिजवी मौजूद रहे। इस दौरान नेत्र, गायनेकोलाॅजी, सर्जरी, आर्थोपैडिक, फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, मौजूद रहे। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व कई प्रकार की जांचे की गईं। इसके साथ ही शिविर में आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए। शिविर में शुगर और ईसीजी की जांचे भी की गईं। इसके अलावा ब्लड टेस्ट व कई प्रकार की जांचे की गईं। शिविर में शुगर और ईसीजी की जांचे भी की गईं। फार्मासिस्ट मीनाश्री, इरफान, स्टाॅफ नर्स राखी शर्मा आदि स्टाॅफ मौजूद रहा।

dehradun 5 1

यह भी पढ़े : प्रतिभा: पहाड़ के इस स्कूल के 22 विद्यार्थियों ने एक साथ सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में पाई सफलता, शिक्षा महानिदेशक Vanshidhar tiwari ने दी बधाई

शिविर की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष अजय राणा व संचालन महामंत्री विकास गुसाईं ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष दरबान सिंह, संयुक्त मंत्री राजीव थपलियाल, मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, सदस्य कार्यकारिणी सदस्य प्रवीन बहुगुणा, बालम सिंह तोपवाल, भगवती कुकरेती, मो. फहीम तन्हा, मंगेश कुमार, लक्ष्मी बिष्ट, विनोद पुंडीर, राम अनुज, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र अंथवाल, भूपेंद्र कंडारी, पूर्व महामंत्री संजय घिल्डियाल, गिरिधर शर्मा सहित पत्रकार साथी व उनके परिजन मौजूद रहे।

Next Post

एक नजर: शोध के लिए अब तक Doon Medical College को मिली 6 लोगों की देह, मंत्री धनसिंह बोले: देहदान मानवता के लिये सबसे बड़ा पुण्य

एक नजर: शोध के लिए अब तक दून मेडिकल कॉलेज (Doon Medical College) को मिली 6 लोगों की देह, मंत्री धनसिंह बोले: देहदान मानवता के लिये सबसे बड़ा पुण्य दधीचि देह दान समिति के वार्षिकोत्सव में 72 लोगों ने लिया […]
dhan 1 2

यह भी पढ़े