Header banner

Uttarakhand: भर्ती प्रक्रिया से Interview समाप्त करना पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम: चौहान

admin
interview

Uttarakhand: भर्ती प्रक्रिया से इंटरव्यू (Interview) समाप्त करना पारदर्शिता की दिशा में ऐतिहासिक कदम: चौहान

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने समूह ‘ग’ की भर्तियों में साक्षात्कार समाप्त करने के निर्णय को धामी सरकार का पारदर्शिता की दिशा मे एक और ऐतिहासिक कदम बताया है ।पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की इस घोषणा को सराहनीय बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार युवाओं की भावनाओं के अनुरूप हर कदम उठा रही है जो उनके बेहतर भविष्य व पारदर्शी परीक्षा के लिए जरूरी है ।

यह भी पढ़े : अच्छी खबर: उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) में शीघ्र होगी पदोन्नतिः डॉ. धनसिंह रावत

 मनवीर चौहान ने कहा सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार राज्य में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए 3 स्तरों पर लगातार काम कर रही है। पहला अब तक की भर्तियों में जो भी धांधली सामने आई हैं उन पर कठोरतम कार्यवाही करना और नकल करने या कराने की मंशा रखने वालों के लिए देश का सबसे सख्त कानून लाना, दूसरा भर्ती कैलेंडर के अनुसार परीक्षा आयोजित कर शीघ्र से शीघ्र सभी खाली पदों को भरना तथा तीसरा युवाओं की शंकाओं और भावनाओं के अनुसार तमाम भर्ती प्रक्रिया में बदलाव लाना है।

यह भी पढ़े : Earthquake: उत्तराखंड के पौड़ी जनपद समेत कई क्षेत्रों में भूकंप के झटके

इसी क्रम में आज समूह ग की परीक्षाओं में इंटरव्यू समाप्त करने की घोषणा की गई ताकि इसमें होने वाली गड़बड़ी की आशंकाओं पूरी तरह से समाप्त किया जाए । इसके साथ सीएम का प्रदेश के उच्च पदों की भर्ती में इंटरव्यू को मात्र 10 फ़ीसदी तक सीमित करने और उसमें भी दिए जाने वाले अंको की सीमा को 40 से 70 फ़ीसदी के बीच रखने की घोषणा भी आने वाले दिन में भेदभाव रहित भर्ती प्रक्रियाओं के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली हैं।

यह भी पढ़े : D.El.Ed. entrance exam: उत्तराखंड में डीएलएड (D.El.Ed.) प्रवेश परीक्षा 20 मई को, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च

 चौहान ने कहा भाजपा सरकार की नीति और नीयत युवाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर एकदम स्पष्ट है और इसी कारण सीएम धामी ने हल्द्वानी रैली में सार्वजनिक तौर पर परीक्षा प्रक्रिया को अधिक बेहतर और पारदर्शी बनाने के लिए सभी से सुझाव मांगे हैं । अब सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि आगे आकर इस विषय पर अधिक से अधिक रचनात्मक और सकारात्मक विचार या सुझाव सरकार से साझा करने चाहिए।

यह भी पढ़े : दु:खद (Chamoli accident): चमोली में शादी से लौट रहे बरातियों का वाहन खाई में गिरने से पसरा मातम, 2 की मौत, 10 जख्मी

Next Post

तिवाड़गांव में होमस्टे व्यवसायियों के व्यापार सुगम बनाने को MakeMyTrip Workshop का आयोजन। आनलाईन प्रचार प्रसार में होगा फायदा

तिवाड़गांव में होमस्टे व्यवसायियों के व्यापार सुगम बनाने को मेकमायट्रिप कार्यशाला(MakeMyTrip Workshop) का आयोजन। आनलाईन प्रचार प्रसार में होगा फायदा टिहरी/मुख्यधारा तिवाड़गांव में होमस्टे व्यवसायियों के व्यापार को और सुगम बनाने एवं आनलाईन प्रचार प्रसार के उद्देश्य से उत्तराखंड पर्यटन […]
tehri

यह भी पढ़े