Weather alert: अगले दो दिन ऐसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम, इन स्थानों पर वर्षा की चेतावनी
देहरादून/मुख्यधारा
मार्च के शुरू में ही बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई स्थानों पर अगले दिनों के लिए बारिश की संभावना जताई है। इसके लिए पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है।
यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: Dhami मंत्रिमंडल की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, देखें एक नजर में
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 3 मार्च को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली एवं रुद्रप्रयाग जनपदों के ऊंचाई वाले स्थानी मैं कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा / बर्फबारी होने की मामूली संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
4 मार्च को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर एवं पिथौरागढ़ जनपदो के कुछ स्थानों में तथा शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गर्जन के साथ वर्षा बर्फबारी होने की संभावना है। 3500 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के मैदानी जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा ।
5 मार्च को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले स्थानी में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा / गर्जन के साथ वर्षा / बर्फबारी होने की संभावना है। राज्य के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।