होली पर शिकंजा : मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) से तिहाड़ जेल में आज फिर पूछताछ, राबड़ी देवी के बाद मीसा भारती और लालू प्रसाद से भी सीबीआई का होगा सामना
मुख्यधारा डेस्क
इस बार होली के त्योहार पर कई विपक्षी नेता सीबीआई और ईडी के सवालों की गिरफ्त में है। हम बात करेंगे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की। सिसोदिया ने कुछ दिनों पहले तक सोचा नहीं होगा कि इस बार होली दिल्ली की तिहाड़ जेल में मनेगी।
आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की राजनीति की पारी में यह होली का पर्व सबसे बुरे दौर में आया है। दिल्ली शराब घोटाले मामले में पहले सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की फिर उसके बाद मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। इन दिनों मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सिसोदिया से डिप्टी सीएम की कुर्सी भी चली गई। आज एक बार फिर से तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से ईडी पूछताछ करने जा रही है।
वहीं अब बात करेंगे राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार की। करीब एक दशक पहले लालू प्रसाद यादव कि पटना स्थित आवास पर खूब धूम-धड़ाके के साथ होली खेलते थे। लालू की होली पूरे देश भर में चर्चा में रहती थी। पिछले काफी समय से लालू प्रसाद यादव सक्रिय राजनीति में नहीं है और पिछले दिनों सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट कराकर भी लौटे हैं।
इस बार पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने सोचा था कि पटना में होली धूमधाम से मनाएंगे। इसका बड़ा कारण है कि बिहार में जदयू को आरजेडी समर्थन दे रही है।
लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप मंत्री पद संभाले हुए हैं, लेकिन होली से 1 दिन पहले लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई ने लंबी पूछताछ की।
सोमवार को सीबीआई अधिकारियों ने नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में राबड़ी देवी से उनके आवास पर पूछताछ की थी। अब इसी मामले की पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम मीसा भारती के घर पहुंची है।
इस टीम में सीबीआई से 7-8 अधिकारी शामिल हैं। सीबीआई की टीम आज इस मामले में लालू यादव से भी पूछताछ कर सकती है। अधिकारियों द्वारा इस जांच पर कहा गया कि जांच एजेंसी ने कथित घोटाले की जांच जारी है। आगे की जांच के लिए लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ उन्होंने जानकारी दी कि जांच से जुड़े कुछ दस्तावेज लालू परिवार से मांगे जा सकते हैं।
सीबीआई अधिकारियों ने कहा कि यह मामला लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान का है। लालू और उनके परिवार पर रेलवे में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लेने का आरोप है।
राबड़ी देवी से हुई पूछताछ के मसले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री व लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा यह जाहिर है कि जांच एजेंसियां बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है और उन लोगों की मदद कर रही है, जो बीजेपी के समर्थन में है।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट के जरिये बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा ईडी-सीबीआई के द्वारा उन विपक्षी नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, जो बीजेपी के सामने झुकने को तैयार नहीं हैं।
आज राबड़ी देवी जी को परेशान किया जा रहा है। लालू प्रसाद जी व उनके परिवार को वर्षों से प्रताड़ित किया जा रहा है, क्योंकि वे झुके नहीं। बीजेपी विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है।