सदन में हंगामा : अडानी (Adani) के मुद्दे पर जेपीसी की मांग को लेकर विपक्षी सांसद संसद की पहली मंजिल पर चढ़ गए, भाजपा राहुल गांधी से माफी मांगने पर अड़ी
मुख्यधारा डेस्क
मंगलवार को भी संसद में भाजपा और विपक्ष के बीच कार्यवाही के दौरान सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष जहां अडानी के मुद्दे पर जेपीसी की मांग कर रहा है वहीं भाजपा लंदन में राहुल गांधी के भारत के लोकतंत्र पर दिए गए बयान पर माफी मांगने पर अड़ी हुई है। सदन की कार्यवाही के दौरान आज भी केंद्र सरकार की ओर से राहुल से माफी की मांग की गई। दूसरी तरफ विपक्ष ने भी अदानी मुद्दे पर जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने में सरकार की विफलता के मुद्दे पर हुए हंगामा किया। इस प्रदर्शन के बाद ही दोनों सदनों को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। विपक्ष ने इसके बाद संसद के बाहर बवाल किया।
उसके बाद कांग्रेस समेत विपक्षी सांसद संसद की पहली मंजिल पर चढ़ गए। अडानी मामने पर जेपीसी मांग को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद की पहली मंजिल पर विरोध प्रदर्शन किया और पोस्टर लहराए। सभी सांसदों के हाथ में बैनर-पोस्टर था। वे अडानी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर संसद की जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। संसद में चल रहे हंगामे के बीच एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टॉप मिनिस्टर्स के साथ बैठक की।
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष के नेताओं के साथ सरकार को घेरने की रणनीति पर मीटिंग की। विपक्ष की बैठक में कांग्रेस, द्रमुक, राजद, माकपा, भाकपा, राकांपा, शिवसेना (यूबीटी), जदयू, झामुमो, आईयूएमएल, आप, एमडीएमके शामिल हुए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को एक बार फिर दोहराया कि लंदन के केंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए बयान पर राहुल गांधी संसद में माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम अडानी मामले पर जेपीसी से जांच की मांग बार-बार करेंगे जब तक हमें कोई जवाब नहीं मिलता। यह सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है।
वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जमकर हमला बोला है। संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राहुल गांधी ने माफी मांगने पर जोर डाला। पात्रा ने कहा, राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी पड़ेगी, हम मंगवा कर ही रहेंगे। संबित पात्रा ने बताया बीजेपी रोज राहुल गांधी को मांफी मांगने को क्यों कहती है। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ब्रिटेन और अमेरिका से इस तरह की मांग लंदन में बैठकर करेंगे तो ठीक नहीं है। हमारा मानना है कि यह विषय है नहीं, बल्कि साजिश है। राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी पड़ेगी, हम मंगवा कर ही रहेंगे। ऐसा नहीं है कि राहुल गांधी बिना माफी मांगे निकल जाएंगे। राफेल केस में भी उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी और आज उन्हें संसद के पटल पर भी माफी मांगनी पड़ेगी। संबित पात्रा ने कहा, मीर जाफर को मांफी मांगनी ही पड़ेगी। आज की राजनीति के मीर जाफर हैं राहुल गांधी। मीर जाफर ने जो किया था नवाब बनने के लिए और जो राहुल गांधी ने लंदन में किया है। वो ठीक वही है। शहजादा नवाब बनना चाहता है। आज के मीर जाफर को माफी मांगनी ही पड़ेगी। शहजादे ये नहीं चलेगा।