Header banner

मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

admin
Screenshot 20230402 195614 YouTube

मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

मसूरी/मुख्यधारा

रविवार का दिन आज मसूरी क्षेत्रवासियों के लिए अच्छा नहीं रहा, जहां मसूरी में हुए बस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि 34 लोग घायल हुए हैं। बस में 38 लोग सवार थे। देहरादून की डीएम ने बस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच की बात कही है।

आज मसूरी में उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK07PA-4158 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सिविल चिकित्सालय मसूरी, जिला चिकित्सालय कोरोनेशन तथा दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। कुछ गंभीर घायलों को मैक्स चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

मसूरी में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सोनिका ने तत्काल कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने हेतु संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्यों का जायजा लिया।

इसके उपरांत जिलाधिकारी ने मैक्स चिकित्सालय तथा दून मेडिकल कॉलेज/ चिकित्सालय में पहुंचकर घायलों का हाल चाल जाना और घायलों के बेहतर उपचार हेतु संबंधित अधिकारी एवं चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मैक्स चिकित्सालय एवं दून अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

मसूरी चिकित्सालय में 32 मरीजों को उपचार हेतु लाया गया था, जिनको एम्बुलेंस के माध्यम Doon Hospital & Max Hospital में भर्ती कराया गया। एम्बुलेंस के माध्यम से मरीजों को दून चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जिनका उपचार चल रहा है। दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में 25 घायलों का उपचार चल रहा है।

मैक्स चिकित्सालय में 11 मरीजों को उचार के लिए चिकित्सालय लाया गया था, जिनमें 2 लोग महक पुत्री सुधाकर, मसूरी (उम्र 15 वर्ष) एवं सुधा पत्नी सुधाकर (उम्र 40 वर्ष) 12 केंप्टी मसूरी की मृत्यु हो गयी है, जबकि 9 लोगों का उपचार चल रहा है।

IMG 20230402 WA0019

बताया जा रहा है कि बस में चालक परिचालक सहित लगभग 38 लोग सवार थे।

जिलाधिकारी ने मैक्स अस्पताल में नगर मजिस्ट्रेट तथा दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में उप जिलाधिकारी सदर को तैनात किया गया है, ताकि उपचाराधीन मरीजों के उपचार तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतु समन्वय किया जा सके। जिलाधिकारी ने इस वाहन दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराने की बात कही है।

जिला आपदा परिचालन केंद्र घटना की सूचना प्राप्त होते ही अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा के निर्देशन में निरंतर रेस्क्यू टीम एवं चिकित्सालय से समन्वय करते हुए पल-पल की स्थिति की सूचना प्राप्त कर संबंधित को प्रेषित कर रहा है।

IMG 20230402 WA0017

दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही मसूरी पुलिस, एसडीआरएफ, आईटीबीपी, जिला प्रशासन ने सफलतम रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय निवासियों ने भी सहयोग किया।

रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान उप जिलाधिकारी नंदन कुमार, आइटीबीपी, पुलिस एवं एसडीआरएफ के अधिकारी सहित जिला प्रशासन के अधिकारी कार्मिक एवं जवान तथा स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Next Post

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सपत्नीक श्री दरबार साहिब (Darbar Sahib) में टेका मत्था

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने सपत्नीक श्री दरबार साहिब (Darbar Sahib) में टेका मत्था श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से की शिष्टाचार भेंट वित्त मंत्री व राज्यसभा सांसद ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व एसजीआरआर […]
IMG 20230402 WA0030 1

यह भी पढ़े