Header banner

तांशी आर्ट्स की महिला उद्यमियों के उत्पादों की एग्जीबिशन “इंवॉग (invogueinvogue)” आज से शुरू

admin
dun 1 3

तांशी आर्ट्स की महिला उद्यमियों के उत्पादों की एग्जीबिशन “इंवॉग (invogueinvogue)” आज से शुरू

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया महिला उद्यमियों के उत्पादों की एग्जीबिशन “इंवॉग” का किया उद्घाटन

देहरादून/मुख्यधारा

तांशी आर्ट्स द्वारा महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को क्रय करने के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इंवोग नाम से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया।

dun 2

इस मौके पर गणेश जोशी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा की इस तरह के आयोजनों से महिलाओं को काम करने की प्रेरणा मिलती है। मंत्री ने कहा सरकार महिलाओं के उत्थान एवं उनके आजीविका को बढ़ाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: त्यूनी अग्निकांड (Tuni fire) में मृतकों के परिजनों को सीएम धामी ने की दो-दो लाख सहायता राशि की घोषणा, लापरवाही पर नायब तहसीलदार सस्पेंड

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में लखपति दीदी योजना संचालित की गई है। उन्होंने कहा राज्य सरकार का संकल्प है जब राज्य 25 वर्ष का होगा तो हम प्रदेश की सवा लाख बहनों को लखपति बनाएंगे इस दिशा में निरंतर प्रदेश सरकार द्वारा कार्य किया जा रहा है।

जानकारी देते हुए तांशी आर्ट्स की डायरेक्टर स्मृति लाल ने बताया कि साल में दो बार समय-समय पर महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों के बेचने के लिए एक मंच दिया जाता है यह एग्जिबिशन उनकी स्वयं की जगह पर वह आयोजित की जाती है जिसमें महिलाओं को मौका मिलता है कि वे उत्पादों को बेच सकें ।

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (Video): त्यूनी क्षेत्र के एक घर में भीषण आग लगने से तीन बहिनों ने खोए अपने 4 मासूम बच्चे (Fire in a house in Tuni area), शोक की लहर,

स्मृति ने बताया कि हस्तनिर्मित वस्तुओं से लेकर कपड़ों आदि के स्टॉल यहां पर लगाए जाते हैं और कोशिश की जाती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर शॉपिंग करें जिससे कि यह महिलाओं का रोजगार भी आगे बढ़ सके। अधिक जानकारी देते हुए समिति ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रदर्शनी में कई गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है । प्रदर्शनी सुबह 10:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक चलेगी।

इस अवसर पर प्रिया गुलाटी, प्रिंसीपल ट्रस्टी, तेजस्वानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

ज्वलंत सवाल: सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) के शीघ्र निर्माण को लेकर जाखणीखाल में 40 से अधिक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में बनी भावी रणनीति

ज्वलंत सवाल: सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) के शीघ्र निर्माण को लेकर जाखणीखाल में 40 से अधिक क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की बैठक में बनी भावी रणनीति द्वारीखाल/मुख्यधारा सिंगटाली मोटर पुल के शीघ्र निर्माण हेतु जाखणीखाल पौड़ी गढ़वाल में क्षेत्र के […]
d 1 2

यह भी पढ़े