अनदेखी: सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) निर्माण की मांग को लेकर 23 अप्रैल को सतपुली में धरना-प्रदर्शन
सतपुली/मुख्यधारा
बीते डेढ दशक से सिंगटाली मोटर पुल निर्माण की मांग करते-करते क्षेत्रवासीअब थक चुके हैं। हताश होकर अब धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसी क्रम में सतपुली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किये जा रहा है।
यह भी पढें : मानसिक पीड़ित(Mental victim) पति ने नींद में सोई पत्नी की कुल्हाड़ी से की हत्या
सतपुली गढ़वाल में 23 अप्रैल 2023 को सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति, सतपुली व्यापार मंडल, एवम कोट , एकेश्वर, पोखड़ा, पाबों, कल्जीखाल क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों द्वारा एक दिवसीय शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना प्रदर्शन निर्धारित हुआ है। इस संबंध में आज तहसील उपजिलाधिकारी सतपुली को सूचना दे दी गई है।
23 अप्रैल 2023 को सतपुली बाजार हनुमान मंदिर में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इसके उपरांत एसडीएम सतपुली के माध्यम से ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा।
सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति द्वारा उपजिलाधिकारी तहसील सतपुली को भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि विगत कई वर्षों से सिंगटाली मोटर पुल निर्माण किये जाने को लेकर क्षेत्री जनता द्वारा कई बार शासन प्रशासन से पत्राचार किया गया था, किन्तु मोटर पुल निर्माण की कोई भी कार्यया नहीं हुई है।
यह भी पढें : जम्मू-कश्मीर में सेना के ट्रक पर आतंकियों ने घात लगाकर किया था हमला, 5 जवान शहीद
टिहरी जिले के कौडियाला और पौड़ी जिले के यमकेश्वर को जोड़ने वाले इस मोटर पुल क शासनादेश तत्कालीन मुख्यमंत्री एनडी तिवारी सरकार में हुआ था। जिसके लिये 2006 में कौडियाला व्यासघा मोटर मार्ग और सिंगाली मोटर पुल निर्माण के लिये 1579 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी, जिसके बाद 2008 में तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूड़ी ने सिंगटाली पुल के लिये भूमि पूजन भी किया था, जिसे आज 15 साल बीत गये हैं, किंतु सिंगटाली मोटर पुल निर्माण नहीं हो पाया है।
क्षेत्रवासी बताते हैं कि 2018 में सिंगटाली पुल से जुड़ने वाले मोटर मार्ग का निर्माण तो कर दिया गया है, लेकिन गंगा में कौड़ियाला से जोड़ने के लिये अभी तक मोटर पुल निर्माण नहीं हो पाया है। इस स्थान पर मोटर पुल बनने से यह गढ़वाल क्षेत्र को कुमाऊं क्षेत्र से जोड़ेगा, जो कि अपने पड़ने वाले मार्गों में ऋषिकेश से कौडियाला होते हुये सतपुली बैजरो रामनगर को जोड़ेगा।
इसके लिये लोक निर्माण द्वारा जगह भी चयनित कर दी गई थी तथा पुल निर्माण डिजायन का काम पूरा कर रिपोर्ट शासन को भी भेज दी गई थी, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हो पायी है।
यह भी पढें : माॅकड्रिल (MockDrill): …जब अचानक नदी में आई बाढ़! फिर क्या हुआ, देखें इंतजाम
वहीं लगातार इस मोटर पुल निर्माण में हो रही देरी को देखते हुये क्षेत्रीय जनता में लगातार आक्रोश व्याप्त रहा है और इसके लिये लगातार क्षेत्रीय जनता मुखर होकर कार्य कर रही है।
यह भी बताते चलें कि सिंगटाली मोटर पुल निर्माण किये जाने को लेकर आगामी 23 अप्रैल 2023 को सिंगटाली मोटर पुल संघर्ष समिति एवं व्यापार मण्डल सतपुली के द्वारा सतपुली बाजार में रैली निकाल कर हनुमान मंदिर में धरना प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। जिससे शासन तक क्षेत्रीय जनता अपनी आवाज पहुंचा सके।