अनदेखी: विश्व प्रसिद्ध हरकीदून घाटी (Harkidoon Valley) स्थित पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाला मोरी-नैटवाड-सांकरी मोटर मार्ग बदहाल
नीरज उत्तराखंडी/मोरी, उत्तरकाशी
विश्व प्रसिद्ध हरकीदून घाटी स्थिति पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाला मोरी-नैटवाड-सांकरी मोटर मार्ग बदहाल पड़ा है।
बदहाली का आलम यह है कि मुख्य बाजार मोरी में एक अनार दाने का निर्माण विगत दो माह से लम्बित है। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही में परेशानी के साथ ही बीच बाजार से होकर गुजरने वाले बरसाती गधेरे का पानी मलवा कंकड़ पत्थर बाजर के किनारे बनें व्यवसायिक भवनों व होटलों दुकानों घुसने से खतरा बना रहता है। पहाडी ढलान से तेजी से बहने वाला बरसती नाले के उफान में होने से पानी के तेज बहाव में आने वाला मलवा व बोल्डर से बाजार स्थित दुकानों होटलों व भवनों को जमीदोज कर सकता है। अनार दाने का अधूरा निर्माण आपदा को न्यौता दे रहा है।
इससे पूर्व भी मुख्य बाजार मोरी के बीचो-बीच बहने वाले इस बरसाती गदेरा कई दुकानों को नुकसान पहुंचा चुका है।
इस समस्या से निजात दिलाने के लिए लोनिवि यहां एक अनार दाने का निर्माण कर रहा है लेकिन मजेदार बात यह है कि दो माह का समय बीतने के बाद भी इसका निर्माण कार्य अधर में है।
स्थानीय व्यापारियों का क कहना है कि यदि यह कार्य जल्दी पूरा नहीं होता है तो बरसात में स्थित और भयावह हो सकती है। बहरहाल यहां पुस्तों के निर्माण का अनुभव रखने ठेकेदार यदि पुल बनाने का काम करने जैसी स्थिति परिलक्षित हो रही है।
वहीं ढांचागत सुविधाओं के अभाव में पर्यटन व्यवसाय को ग्रहण अव्यवस्थाओं का ग्रहण लग रहा है।
पर्यटन व्यवसाय से जुड़े चैन सिंह रावत कहते हैं कि जनपद उत्तरकाशी के विकास खंड मोरी में हरकीदून घाटी स्थित पर्यटक स्थलों हरकीदून केदारकांठा भराटसर के अलोकिक सौन्दर्य एवं प्राकृतिक छटा को निहारने प्रति वर्ष हजारों की तादाद में देशी विदेशी पर्यटक मोरी सांकरी आते हैं लेकिन ढांचागत सुविधाओं के अभाव में उन्हें असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।
तहसील मोरी मुख्यालय में ही मुख्य बाजार मोरी में सुलभ शौचालय व कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं है।जिसके चलते पर्यटकों एवं यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है।
बाजार में सड़क मार्ग गड्ढे के तब्दील हो गया है। टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था न होने से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।
इस ओर ध्यान दिये जाने की जरूरत है। जिससे पर्टयटन व्यवसाय को चार चाँद लगे और पर्यटकों को असुविधाओं का सामना न करना पड़े।