नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी
जनपद उत्तरकाशी के विकासखण्ड मोरी के हिमाचल की सीमा से लगे आराकोट बंगाण क्षेत्र की जनता काफी लम्बे समय से मोबाइल टावर लगाने की मांग करती आ रही है, जो अब सामाजिक कार्यकर्ता मन मोहन सिंह चौहान ने की सक्रिय पहल के चलते पूरी होने जा रही है।
बताते चलें कि आराकोट बंगाण क्षेत्र के दर्जनों गांवों की जनता हिमाचल प्रदेश की मोबाइल सेवा का लाभ लेने के लिए मजबूर हैं और मोबाइल सेवाओं में हिमालय की रोमिंग की मार झेल रही है। क्षेत्रीय जनता की काफी लम्बे समय से चली आ रही मांग को जिला प्रशासन ने गम्भीरता से लेते हुए उसे पूरा करने का मन बना लिया है। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता की पहल रंग लाती दिख रही है।
इस संबंध में जिला अधिकारी कार्यालय से रिलायंस कम्पनी के मुख्य कार्यकारी को पत्र जारी किया गया है, जिसमें क्षेत्र में रिलायंस जियो कम्पनी का मोबाइल टावर लगाने को कहा है।
यदि सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा तो क्षेत्र में शीर्घ ही मोबाइल टावर का निर्माण होगा और क्षेत्र की जनता को हिमाचल की मोबाइल सेवा नहीं लेनी पड़ेगी और रोमिंग से भी छुटकारा मिलेगा।
बताते चलें कि कि आपदा के लिहाज से संवेदनशील मोरी ब्लाक में बीएसएनएल की मोबाइल सेवाएं अक्सर बाधित रहती है। जिसके चलते आपदा और आपत काल में सूचनाओं का आदान-प्रदान नहीं होने से क्षेत्र की जनता को काफी जोखिम उठाना पड़ता है।