Header banner

नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश

admin
kedarnath 1 2

नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

श्री केदारनाथ धाम में साफ-सफाई व स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने व निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने नगर पंचायत केदारनाथ एवं सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि धाम में स्वच्छता बनी रहे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड के मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Premchand Agarwal) पर हुआ जानलेवा हमला, आत्मरक्षा में मंत्री ने भी मारे तमाचे, मंत्री बोले FIR कराएंगे

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में यात्रा मार्ग एवं धाम में बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने के लिए सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पंचायत केदारनाथ के पर्यावरण मित्र भारी बारिश व बर्फवारी में विषम कठिन परिस्थितियों में निरंतर साफ-सफाई का कार्य किया जा रहा है ताकि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।

यह भी पढें : Kedarnath yayra: नियमों का पालन न करने वाले 61 घोड़े-खच्चरों व मालिकों का चालान, 32 घोड़े-खच्चरों को किया ब्लाॅक, 2 लोगों पर FIR

सुलभ इंटरनेशनल के इंचार्ज धनंजय पाठक ने अवगत कराया है कि केदारनाथ यात्रा मार्ग से लेकर केदारनाथ धाम में निरंतर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था हो इसके लिए सफाई व्यवस्था हेतु 336 पर्यावरण मित्रों को केवल सफाई के लिए ही तैनात किए गए हैं तथा 30 पर्यावरण मित्र यात्रा मार्ग एवं केदारनाथ में संचालित हो रहे सुलभ शौचालयों की साफ-सफाई हेतु तैनात किए गए हैं।

यह भी पढें : काम की खबर: आज 1 May से हुए कई बदलाव, कमर्शियल एलपीजी (commercial LPG) गैस सिलेंडर के दाम घटे, यह 5 नियम भी बदले

उन्होंने अवगत कराया है कि साफ-सफाई व्यवस्था में यात्रा मार्ग के मुख्य पड़ाव सीतापुर में 30, सोनप्रयाग में 41, गौरीकुंड में 80, जंगलचट्टी में 30, भीमबली में 25, छोटी लिनचोली में 30 बड़ी लिनचोली में 30, रुद्रा प्वाइंट केदारनाथ में 35 तथा केदारनाथ धाम में 35 पर्यावरण मित्र तैनात किए गए हैं तथा सुलभ शौचालयों की सफाई हेतु केदारनाथ धाम में 10, बड़ी लिनचोली में 03, गौरीकुंड में 06, सोनप्रयाग में 06 तथा यात्रा मार्ग में अन्य स्थानों में संचालित होने वाले शौचालयों हेतु 2-2 पर्यावरण मित्र तैनात किए गए हैं जिनके द्वारा निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था की जा रही है।

यह पढें :Dehradun: भारी वर्षा के बीच उत्तराखंड श्रम कांग्रेस (Uttarakhand Labor Congress) ने घंटाघर पर मजदूरों के बीच जाकर बनाया लेबर डे

Next Post

अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र मिलेंगे 116 सीएचओः डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat)

अच्छी खबर: स्वास्थ्य विभाग को शीघ्र मिलेंगे 116 सीएचओः डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) वर्तमान में सूबे के वेलनेस सेंटरों पर कार्यरत हैं 1399 सीएचओ मेडिकल विश्वविद्यालय ने विभाग को सौंपी चयनित अभ्यर्थियों की सूची देहरादून/मुख्यधारा सूबे […]
dhan 1 1

यह भी पढ़े