Header banner

मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Premchand Aggarwal) मारपीट प्रकरण: इन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज, पढें दोनों पक्षों की FIR

admin
IMG 20230503 WA0000

मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल (Premchand Aggarwal) मारपीट प्रकरण: इन लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज, पढें दोनों पक्षों की FIR

ऋषिकेश/मुख्यधारा

तीर्थनगरी ऋषिकेश में गत दिवस मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व एक युवक के मारपीट वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद अब मंत्री के पीआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। वहीं मंत्री के साथ मारपीट करने वाले व्यक्ति पर भी बीती देर रात्रि मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला दो दिनों से सुर्खियों में छाया हुआ है।

पहले मारपीट के वीडियो पर एक नजर:-

बताते चलें कि गत दिवस उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल व ऋषिकेश शिवाजीनगर निवासी व्यक्ति सुरेंद्र सिंह नेगी के बीच मारपीट करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति गनर के साथ मारपीट कर रहा है। जिसमें यह भी दिखाई दे रहा है कि जब वह व्यक्ति अचानक मंत्री की ओर हमला करने को बढ़ता है तो मंत्री भी आत्मरक्षा करते हुए उस पर तमाचे लगाते नजर आ रहे हैं।

सत्तारूढ़ सरकार के मंत्री से जुड़ा मामला होने के चलते यह मामला गरमा गया है। बताया जाता है कि इस मामले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी संज्ञान ले लिया है और उन्होंने पुलिस महानिदेशक को इस मारपीट प्रकरण की जांच करने के आदेश दे दिए हैं।

मामले को बढ़ता देख सुरेंद्र सिंह नेगी पर मुकदमा दर्ज किया गया है, वहीं मंत्री के पीआरओ कौशल बिजल्वाण पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि उक्त एफआईआर में मंत्री एवं उनके गनर के नाम नहीं हैं।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की तरफ से गौरव राणा द्वारा दी गई तहरीर के अंश

सकल तहरीर हिन्दी वादी सेवा से श्रीमान प्रभारी निरीक्षक महोदय जिला देहरादून महोदय, निवेदन है कि मैं गौरव राणा पुत्र श्री सुरेश कुमार राणा निवासी पुलिस लाईन देहरादून APNI पीएसओ माननीय मिनेट मंत्री श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल उत्तराखण्ड सरकार ) . . आज दि०-02/05/2023 को लगभग 01 बजे माननीय मिनेट मंत्री जी के साथ उनकी सुरक्षा में श्री भरत मंदिर इन्टर कॉलेज गंगानगर, ऋषिकेश में आयोजित कार्यक्रम के बाद मंत्री जी के गंगा विहार, कोयला,स्थत आवास की और जा रहे थे, आज लगातार जारी बारिश के कारण हमारी फ्लीट सड़क पर अत्याधिक गाड़ियों के कारण लगे हुए जाम के कारण रुक गयी तभी पीछे से आते हुए एक बाईक सवार सुरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र नामालूम निवासी शिवाजी नगर व उसके एक अन्य साथी धर्मवीर पुत्र नामालूम निवासी शिवाजीनगर मे हमारी फ्लीट जी की सरकारी गाड़ी के बगल में बाईक लगाकर डिकी पर हाथ भरते हुए गाड़ी का ऐशा तोड़ने का प्रयास किया तभी मंत्री शीशा नीचे करके बात करनी चाही कारण तो सुरेन्द्र सिंह नेगी लगातार गाली गलौज करने लगा और सुरेन्द्र सिंह नेगी ने मंत्री की और अपना हाथ बढ़ाया और उनकी जेब में रखे भगवान के अंगवस्त्र व पेन और 1150/- 30 (500-500 के दो नौ एक 100 का नोट व एक 50 का नोट छिनते हुये उनके . कुर्त की जेब कॉल को कहते हुये मारपीट करने की कोशिश की और तभी अन्य सुरक्षा कभी जो माननीय मंत्री जी की सुरक्षा लगे होते हैं ने उतरते हुये सुरेन्द्र सिंह नेगी को रोकने का प्रयास किया तो उसने मुझ गौरव राणा की सरकारी वदी को फाड़ा और अन्य के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। आत्म रक्षा में और माननीय मंत्री को बचाने की कोशिश के दौरान सुरेन्द्र सिंह नेगी गाली देते हुये बोलता रहा की मैं आज इस मंत्री को नहीं छोडूंगा और जो भी उनको बचाने के लिये आयेगा में उसको भी नहीं छोगा मंत्री जी को जान से मारने की नियत से मेरा सरकारी 9 एम.एम. पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इसी दौरान सरकारी पिस्टल की सुरक्षा और मंत्री जी की सुरक्षा को देखते हुये मेरे द्वारा सुरेन्द्र सिंह नेगी को मंत्री जी से अगल करने का प्रयास करते हुये उसे पीछे की ओर धक्का देकर पीछे किया गया। सुरेन्द्र सिंह नेगी व धर्मवीर के द्वारा सी जी को मारने की नियत से पत्थर और से मारा, जिससे बचने के लिये मंत्री जी रक्षा में नीचे की ओर झुके और अपनी जान बचाने का प्रयास किया तथा दोनों व्यक्ति द्वारा मंत्री जी को गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे उक्त पत्रकार उपरोक्त सुरेन्द्र सिंह नेगी व उसके साथी धर्मवीर के विस्ट कठोर कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट दिनांक [02/05/2023] [] [SD हस्ताक्षर अंग्रेजी Care Rama पतित ( गौरव राणा पुत्र श्री सुरेश कुमार राणा निवासी पुलिस लाईन, देहरादून, [APK पीएसओ माननीय बिनेट मंत्री मोबाइल न०- 8126567684 नोट में हैड कानि0 330 पुनित सिंह प्रमाणित करता हूं कि तहरीर की नकल [संगणक] पर शब्द व शब्द सही टाइप की गयी है।

FIR

p1 p2

सुरेंद्र सिंह नेगी की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अंश

नकल तहरीर हिन्दी वादी सेवा में, श्रीमान थाना निरीक्षक प्रभारी महोदय जी कोतवाली ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखंड । विषय- प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराने के सन्दर्भ में महोदय, विनम्र निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह नेगी (मैं) गली नं0 04 शिवाजीनगर का मूल निवासी हूँ महोदय कल दिनांक 02/05/2023 को दिन में लगभग 1 से 2 बजे के मध्य में व मेरा साथी धर्मवीर प्रजापति बाजार से एम्स पुलिस चौकी के लिए किसी काम हेतु आ रहे थे जब भारद्वाज अस्पताल के समीप सड़क पर भारी जाम लगा था। हम जाम में फंस गया हमारे बराबर में दाहिनी और से माननीय मंत्री श्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी की शासकीय वाहन लगभग 2-2 की दूरी पर खड़ा था। में बाईक पर पीछे बैठा था तो मेरी नजर गाड़ी की ओर गयी फिर में अपने साथी से सामान्य बातचीत करने लगा तो मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल जी गाड़ी की खिड़की का शीशा नीचे करके बोले क्या कह रहा तू मैन कहा मंत्री जी आपके लिए कुछ नही कह रहे है तो मंत्री जी ने गुस्से में आकर बोला तूने मेरा सिर दर्द कर रखा है। तुझे तो में बताता हूँ। मैंने कहा मंत्री जी ऐसा क्या कर दिया मैंने, उन्होंने गाड़ी का दरवाजा खोलकर दो बार जोर 2 से मेरे घुटने पर मारा व कहा मादर चोर तेरी मां चोद दूंगा तू मंत्री के मुह लगता है वहा तक बिगाड़ सकता हूँ तेरा तू नहीं जानता में खुद सरकार हूँ और मादर चोद व बहन चोद कहा फिर गाड़ी से नीचे उतर गये व कहा तुझे सरकार की पावर में बताता हूँ कहा गायब कर दूंगा घरवाले भी ढूंढ नहीं पायेंगे तू मेरे काम से हाथ डालेगा तुझे अब बताता हूँ कि में क्या चीज हूँ फिर मुझे हाथ से धक्का दिया हम बाईक से नीचे उतर गए, उसके बाद मंत्री की के गनर व मेरे साथी ने हम दोनों के बीच (बीच बचाव ) का प्रयास किया गया। उसी क्षण दूसरे दरवाजे से कौशल बिजल्वाण (PRO) ने तेरी मां चोद दूंगा सूरी कहकर मेरे एक थपड़ मारा मैने संभलते हुए कहा कौशल भाई तुम सब जानते हो व मेरे साथ हाथापाई कर रहे हो ऐसा क्यों, तो कौशल ने दोबारा मादर चोद मंत्री जी के सामने बोलता है कहकर लात घूसों से मारना पीटना शुरू कर दिया व उसके बाद मंत्री प्रेमचन्द्र अग्रवाल उनके गनर तथा अन्य (पांच-छः) लोगो ने मुझे सड़क पर घसीट घसीटकर व दौड़ा-2 कर पीटा मैं अपनी जान बचाने को भागने का प्रयास कर रहा था तो वह मुझे पीटते 02 पेज मेबर्स की दुकान के बाहर सड़क के दूसरी और कार में सटाकर लिटाकर ताबड़तोड़ लात घूसी व सड़क के पत्थरों से मारने लगे, मेरी कमर में लगातार मारने से चलने फिरने उठने बैठने में दर्द हो रहा है महोदय मुझे इस प्रकार बर्वता से पीट कर मंत्री जी व अन्य लोग चले गये मौके पर ही मंत्री की जी गनर द्वारा हमें पकड़कर पुलिस को बुलाया गया पुलिस जिप्सी में हमें ऋषिकेश कोतवाली लाया गया महोदय सरकारी कं मंत्री द्वारा मुझ जनता के साथ इस प्रकार का कृत्य अमाननीय व्यवहार व मेरे जननी (मेरी मां) के लिए अभद्र व अश्लील गालिया देना मंत्री जी का मेरे (जनता के प्रति पूर्वग्रह की भावना से ग्रसित दर्शाता है, महोदय मंत्री जी द्वारा कह गये एक एक शब्द व उसके प्रणाम स्वरूप मौके पर दिन दहाड़ सड़क पर मारपीट व हमला करना ऐसे हालात में उनके अथवा उनके साथियों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रताओं द्वारा मुझे (जनता व मेरे परिवार को जान से मारने व गायब करने का षडयन्त्र भी रचा जा सकता है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी प्राथमिकी दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें तथा मेरे परिवार को पुलिस (कानूनी सुरक्षा प्रदान की जाय। आपकी अति कृपा होगी । सधन्यवाद दिनांक 03/05/2023 दिन बुधवार धर्मवीर प्रजापति धर्मवीर प्रजापति पुत्र ऋषिपाल गली नं0 28 शिवाजी नगर पी०ओ पशुलोक ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड) मो0 sd हस्ताक्षर सुरेन्द्र सिंह नेगी शिकायकर्ता/ प्रार्थी सुरेन्द्र सिंह नेगी पुत्र श्री पूरन सिंह नेगी गली नं0 04 शिवाजीनगर पो०ओ पशुलोक ऋषिकेश जिला देहरादून उत्तराखण्ड) मो0 9997454072 8006941359 नोट मै हे0का0 330 पुनीत प्रमाणित करता हूँ नकल तहरीर हिन्दी वादी कम्प्यूटर संगणत कर शब्द व शब्द टाईप की गयी।

FIR 

pa1

pa2 pa3

….

Next Post

ब्रेकिंग : धामी मंत्रिमंडल (Dhami cabinet) की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

ब्रेकिंग : धामी मंत्रिमंडल (Dhami cabinet) की बैठक संपन्न, इन प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर देहरादून/मुख्यधारा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई मंत्रिमंडल की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है। देखें एक […]
sec uttarakhand

यह भी पढ़े