चुनाव से पहले भाजपा का गुजरात में बड़ा दांव : उत्तराखंड के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सरकार ने भी समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए लगाई मुहर - Mukhyadhara

चुनाव से पहले भाजपा का गुजरात में बड़ा दांव : उत्तराखंड के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सरकार ने भी समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए लगाई मुहर

admin
IMG 20221029 WA0043
  • चुनाव से पहले भाजपा का गुजरात में बड़ा दांव
  • उत्तराखंड के बाद भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सरकार ने भी समान नागरिक संहिता लागू करने के लिए लगाई मुहर

मुख्यधारा डेस्क 

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान से कुछ दिन पहले राज्य की भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) सरकार ने आज बड़ा दांव खेला है। ‌ शनिवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में गुजरात सरकार ने राज्य में समान नागरिक संहिता यूसीसी लागू करने के लिए मुहर लगा दी है। ‌‌

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल की शनिवार को हुई बैठक के दौरान समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।

बता दें कि अगले महीने नवंबर की शुरुआत में निर्वाचन आयोग गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। ‌ इस हिसाब से भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) के नेतृत्व वाली कैबिनेट की आज आखिरी बैठक हुई।

इस बैठक में गुजरात की पटेल सरकार ने समान नागरिक संहिता को मंजूरी दे दी। ‌केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने कहा समिति की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे और इसमें तीन से चार सदस्य होंगे।

बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी समान नागरिक संहिता को मंजूरी दे दी है, अब इसे लागू करने की तैयारी कर रही है।

गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel) ने ट्वीट किया और बताया कि राज्य में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता की जांच करने और इस कोड के लिए एक मसौदा तैयार करने के लिए एक सेवानिवृत्त सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति बनाने के लिए राज्य कैबिनेट की बैठक में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

बता दें कि यूनिफार्म सिविल कोड यानी समान नागरिक संहिता का मतलब है कि सभी नागरिकों के लिए एक समान नियम। यानी भारत में रहने वाले हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा, फिर वह चाहे किसी भी धर्म या जाति का हो। इसके लागू होने पर शादी, तलाक, जमीन जायदाद के बंटवारे सभी में एक समान ही कानून लागू होगा, जिसका पालन सभी धर्मों के लोगों को करना अनिवार्य होगा।

भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी अपने घोषणा पत्र में समान नागरिक संहिता को शामिल किया था। यह ऐसा मुद्दा है, जो हमेशा से चर्चा में रहा है। भाजपा का मानना है कि लैंगिंग समानता तभी आएगी, जब यूनिफार्म सिविल कोड को लागू किया जाएगा।

 

यह भी पढें :  ब्रेकिंग (Transfer): शासन ने किया बड़ा फेरबदल, आईएएस, आईपीएस अधिकारियों के तबादले। तीन जिलों के DM बदले

 

यह भी पढें : सियासत : रुद्रप्रयाग की जिला पंचायत अध्यक्ष फिर बनीं अमरदेई शाह (Amardei Shah), इतने सदस्यों का मिला समर्थन

 

 

यह भी पढें : विरोध : केदारनाथ मंदिर के गर्भ गृह में लगाई गई सोने की परत के सामने अध्यक्ष अजेंद्र अजय (Ajendra Ajay) के फोटो खिंचाने पर तीर्थ पुरोहितों का और भड़का गुस्सा

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: CM Dhami ने गृह मंत्रालय के चिंतन शिविर में किया प्रतिभाग, सोशल मीडिया पर प्रकाशित फर्जी खबर व भड़काऊ पोस्ट पर सख्ती से कानून बनाने की पैरवी

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : दिल्ली से बेंगलुरु जा रहे इंडिगो विमान (Indigo flight) में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बची 184 यात्रियों की जान

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (Panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा रविवार 30 अक्टूबर 2022

दिनांक- 30 अक्टूबर 2022 🌺 आज का पंचांग (Panchang) 🌺 दिन – रविवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल) ऋतु – शरद काल (राहु)- उत्तर […]
panchang Mukhyadhara

यह भी पढ़े