Header banner

निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है भाजपा: महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt)

admin
m 1 4

निकाय चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है भाजपा: महेंद्र भट्ट (Mahendra Bhatt)

देहरादून/मुख्यधारा

भाजपा ने निकाय चुनावों में सभी सीटों को जीतने का दावा करते हुए स्पष्ट किया है कि पार्टी पर्यवेक्षक बूथ प्रबंधन को अंतिम रूप दे रहे हैं और आरक्षण पर तस्वीर साफ होते ही उम्मीदवार चयन पर काम शुरू हो जाएगा।

पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कर्नाटक को लेकर कांग्रेस की एफआईआर पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा, हमे विश्वास है कि हमारे किसी कार्यकर्ता या प्रत्याशी ने ऐसी कोई बात कही होगी। रहा कर्नाटक में चुनाव के दृष्टिगत इस शिकायत का, तो वहां निर्वाचन आयोग ही इस संबंध में सर्वोच्च इकाई है। लिहाज़ा उन्हें आयोग में शिकायत करनी चाहिए, बजाय उत्तराखंड में एफआईआर करवाकर अपने आलाकमान की नजरों में नंबर बढ़वाने के प्रयास करने के।

यह भी पढें : बड़ी खबर: देहरादून में 18.67 लाख के स्टांप (stamp) चोरी, DM ने दिए जांच कर कार्रवाई के निर्देश

भट्ट ने निकाय चुनावों को लेकर स्पष्ट किया कि भाजपा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है और इस बार हम सभी निगम व निकाय को जीतने जा रही है।

जहां तक सवाल है तैयारियों का तो पार्टी पर्यवेक्षक सभी निगमों एवं निकायों में बूथ प्रबंधन को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। और जैसे ही आरक्षण का अंतिम आवंटन हो जाएगा उसके अनुशार प्रत्याशी चयन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी कि महिला, एससी-एसटी या अन्य वर्गों के कौन कौन से कार्यकर्ता इन दायित्वों में बेहतर योगदान दे सकते हैं ।

इस दौरान मीडिया द्वारा संसदीय कमेटी के दौरे को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों को लेकर पूछे गए सवालों का जबाब देते हुए कहा, यह समिति संसद की विधायी समिति होती है और उसमें विपक्ष के सांसद भी सदस्य होते है।

यह भी पढें : स्टंट ले रहा जान : सड़कों पर स्पीड का खेल बन रहा जानलेवा। उत्तराखंड के बाइकर्स अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan)की दर्दनाक मौत के बाद उठे सवाल

इस समिति के लिए प्रश्नावली का निर्धारण कांग्रेस पार्टी नही कर सकती है। समिति सदस्यों को जो विषय जरूरी लगता है उसपर वे राज्यों में जाकर जमीनी स्तर पर कामों एवं योजनाओं की समीक्षा करते हैं। और इस संबंध में राज्य सरकार पूरा सहयोग कर रही है।

Next Post

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (Devbhoomi Uttarakhand University) में 10 मई को होगी ज़ायके की जंग। ज़ायके के मैदान में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उतरेंगे छात्र

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (Devbhoomi Uttarakhand University) में 10 मई को होगी ज़ायके की जंग। ज़ायके के मैदान में रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उतरेंगे छात्र लिम्का बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में नाम दर्ज करवाने उतरेंगे छात्र   देहरादून/मुख्यधारा लज़ीज़ पकवानों के ज़ायके […]
ddd

यह भी पढ़े