Header banner

जरूरी प्रमाण पत्र (Important Certificate) स्कूलों में मुहैया होने से छात्रों को मिलेगा लाभ, सीएम का आभार जताया

admin
dun 1 1

जरूरी प्रमाण पत्र (Important Certificate) स्कूलों में मुहैया होने से छात्रों को मिलेगा लाभ, सीएम का आभार जताया

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश मे 11वीं और 12वीं के छात्रों को मूल निवास, जाति प्रमाण पत्र सहित सभी दस्तावेज स्कूल मे ही मुहैया कराये जाने के निर्णय को छात्र हित मे शानदार कदम बताया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सभी स्कूलों को अपणु स्कूल अपणु प्रमाण योजना से जोड़ने के बाद प्रतियोगी छात्रों को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा। उन्हे इन प्रमाण पत्रों के लिए अनावश्यक भाग दौड़ नही करनी होगी। इससे उनका समय और व्यय बचेगा और वह परीक्षा की तैयारी पर भी फोकस कर सकेंगे। वहीं अभिभावकों को भी राहत मिलेगी। इसके लिए गठित जिला स्तरीय समिति पटवारी, लेखपाल, कानून गो, और डाटा ओपरेटर विद्यालय का भ्रमण का आख्या देंगे।

यह भी पढें : स्टंट ले रहा जान : सड़कों पर स्पीड का खेल बन रहा जानलेवा। उत्तराखंड के बाइकर्स अगस्त्य चौहान (Agastya Chauhan)की दर्दनाक मौत के बाद उठे सवाल

भट्ट ने कहा कि सरकारी योजनाओं का सरलीकरण कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार जनता के द्वार की पहल कर चुकी है और अब युवा और छात्रों के द्वार भी जा रही है।

भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व मे अपणी सरकार व उन्नति पोर्टल लांच कर चुके है। अपणी सरकार पोर्टल के माध्यम से 75 से अधिक सेवाएं दी जा रही है। इसका उद्देश्य लोगो को एक ही मंच पर अधिक से अधिक आन लाइन सेवाएं मुहैया कराना है। इसमे रोजगार पंजीयन के साथ रोजगार की जानकारी भी मुहैया कराई जा रही है। प्रमाण पत्र एक निश्चित समय मे तैयार कराये जायेंगे। लोगों को घर बैठकर ही सुविधाएं हासिल हो सकेगी और कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े।

यह भी पढें : सियासत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को नहीं मिल रही ज्यादा अहमियत, हरदा की ये सिफारिश हुई दरकिनार

उन्होंने कहा कि विधायक और सांसद भी जिलों मे प्रवास करते रहे है। इससे आम जनता की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण हो सके। साथ ही सीएम भी लगातार आम लोगों की शिकायतों के समाधान को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे है।

भट्ट ने कहा कि भाजपा के चुनाव एजेंडे मे जन समस्याओं का निस्तारण है और जिस तरह से सीएम एक एक कर सभी योजनाओं और प्रक्रियाओं का सरलिकरण कर रहे है उससे निश्चित रूप से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है।

यह भी पढें : Uttarakhand: वनाग्नि (Forest fire) पर काबू पाने व जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान रोकने के लिए शोध की जरूरत : संधु

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखंड में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) 1905 पर अब 24 घंटे रहेगी शिकायत दर्ज करने की सुविधा

अच्छी खबर: उत्तराखंड में सीएम हेल्पलाइन (CM Helpline) 1905 पर अब 24 घंटे रहेगी शिकायत दर्ज करने की सुविधा मुख्यमंत्री ने किया सीएम हेल्पलाइन 1905 के नए प्रारूप का शुभारंभ हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों की माह में दो बार होगी […]
d 1 6

यह भी पढ़े