Header banner

ब्रेकिंग: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर छाया उत्साह, 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 2614 उम्मीदवार मैदान में

admin
c 1 2

ब्रेकिंग: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर छाया उत्साह, 224 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 2614 उम्मीदवार मैदान में

मुख्यधारा डेस्क

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। यहां 224 सीटों से 2614 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। कर्नाटक के सभी जिलों में पोलिंग स्टेशन पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग अपना वोट डालने पहुंच रहे हैं। सुबह 9:30 बजे तक 7.92% वोट पड़ चुके हैं। राज्य में 5.3 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं, इनमें 11.71 लाख वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे।

c 2 2

राज्य की सभी 224 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग होगी। राज्य में 2.66 करोड़ पुरुष और 2.63 करोड़ महिलाएं हैं। जबकि 5.71 लाख से ज्यादा दिव्यांग वोटर्स हैं। 80 वर्ष और उससे ज्यादा आयु के 12.15 लाख वरिष्ठ नागरिक वोट डालेंगे। 16,000 से ज्यादा मतदाता 100 साल से ज्यादा उम्र के हैं।

यह भी पढें: दु:खद: नहीं रही उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी (Sushila Baluni)

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा ने वोट डालने से पहले शिकारीपुर के हुच्चाराया स्वामी मंदिर और राघवेंद्र स्वामी मठ में दर्शन किए। वर्तमान मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने हुबली के हनुमान मंदिर और कावेरी के गायत्री मंदिर में पूजा की।

c 3

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरु के विजयनगर में पोलिंग बूथ में वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि हम तो हमेशा ही बजरंगबली की पूजा करते हैं, हनुमान चालीसा पढ़ते हैं, पर कांग्रेस चुनाव के वक्त हनुमान भक्त बन जाती है।

कर्नाटक तो हनुमान जी की जन्मथली है। यहां आकर कांग्रेस तो अपने मेनिफेस्टो में बजरंगदल को बैन करने की बात कर रही है। बेवकूफी का उदाहरण इससे ज्यादा कुछ नहीं हो सकता।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन पुलिस उपाधीक्षकों के ट्रांसफर, यहां मिली नई तैनाती, सूची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील कि कर्नाटक के लोगों, विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के त्योहार को समृद्ध बनाएं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को कर्नाटक के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट किया- कर्नाटक वोट 5 गारंटी के लिए, महिलाओं के उत्थान के लिए, युवा रोजगार के लिए, गरीब लोगों के हित के लिए. आइए, बड़ी संख्या में मतदान करें, 40% कमीशन मुक्त और प्रगतिशील कर्नाटक बनाने के लिए हाथ मिलाएं।

c 4

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने फैसला किया है कि वे एक प्रगतिशील, पारदर्शी और कल्याणकारी सरकार चुनेंगे। आज बड़ी संख्या में मतदान का समय है। बेहतर भविष्य के लिए इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने के लिए हम अपने पहली बार के मतदाताओं का स्वागत करते हैं।

यह भी पढें : सियासत: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत (Harish Rawat) को नहीं मिल रही ज्यादा अहमियत, हरदा की ये सिफारिश हुई दरकिनार

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया- आज बिना चूके मतदान करें। बदलाव के लिए वोट करें। 40% भ्रष्टाचार रोकने के लिए, महंगाई रोकने के लिए वोट करें, विकास की 5 गारंटी के लिए वोट करें. कर्नाटक की पहचान को बनाए रखने के लिए मतदान करें। गरीबों को आराम से रहने के लिए वोट दें। कर्नाटक को सभी जातियों के लिए शांति का उद्यान बनाने के लिए मतदान करें। आपका एक वोट कर्नाटक का भविष्य तय करेगा, इसलिए मैं आपसे राज्य के विकास और प्रगति के लिए वोट करने का अनुरोध करती हूं।

कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा- “जिस तरह से हमारी पार्टी ने अभियान चलाया, जिस तरह से लोगों ने प्रतिक्रिया दी, उससे मैं बहुत खुश हूं। मैं लोगों से कर्नाटक के विकास के लिए आने और मतदान करने की अपील करता हूं।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री धामी (Dhami) ने ऑटोमैटिक नम्बर प्लेट रिकग्निशन सिस्टम (ए.एन.पी.आर) का किया शुभारंभ

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में होगा स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलनः डॉ. धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat)

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में होगा स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलनः डॉ. धनसिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat) केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया से मिलकर की चर्चा केन्द्रीय मंत्री को एम्स सेटेलाइट सेंटर के भूमि पूजन में किया आमंत्रित चार धाम में […]
d 1 7

यह भी पढ़े