Header banner

शासकीय आवास में मधुमक्खी के बक्सों से कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने निकाला शहद

admin
j 1 5

शासकीय आवास में मधुमक्खी के बक्सों से कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने निकाला शहद

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने अपने शासकीय आवास में शहद उत्पादन के लिए स्थापित किए गए मधुमक्खी के बक्सों से शहद निकाला। उन्होंने इस कार्य के तकनीकी विशेषज्ञों से शहद उत्पादन की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

j 2 3

उन्होंने जानकारी दी कि दो माह पूर्व लगाए गए 10 बक्सों से लगभग 40 किलोग्राम शहद निकाला गया और आज दूसरी बार इन्ही बॉक्सेज़ से 25 क्रिगा शहद निकाला गया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश

मंत्री गणेश जोशी ने कहा उत्तराखण्ड में 6000 कृषक मधुमक्खी पालन व्यवसायिक रूप से कर रहे है, जिससे लगभग 1700एमटी का उत्पादन हो रहा है।

इसके अतिरिक्त कई कृषक छोटे स्केल पर भी मधुमक्खी पालन कर रहे हैं। कृषिको द्वारा मुख्यतः एपिसा और मेलिफेरा प्रजातियों से शहद का उत्पादन किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने बताया कि हमारी सरकार ने हर जिले में एक मधुग्राम और जनपद चम्पावत व देहरादून में दो मधुग्राम भी चयनित किये गये हैं।

यह भी पढें : गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन मामला : एनआईए (NIA) की 6 राज्यों और 100 से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्रवाई जारी

मंत्री जोशी ने कहा मधु मक्खी उत्पादन से कृषक अपने आय को बढ़ा सकते हैं। यह उन कृषकों के लिए अत्यधिक लाभदायक है, कि जिनके पास भूमि उपलब्ध नहीं है। मंत्री जोशी ने कहा उत्तराखण्ड में उत्पादित होने वाला शहद उच्च गुणवत्ता युक्त है। सरकार के विभिन्न प्रयासों के माध्यम से शहद उत्पादन के लिए किसानों को बेहतर सुविधाएं और प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा सरकार का प्रयास है कि किसानों की आय दोगुनी हो उस दिशा में यह शहद उत्पादन से जुड़कर कृषक अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।

यह भी पढें : राहत: सीने में आर-पार हुई सरिया, एम्स (AIIMS) के चिकित्सकों ने 18 वर्षीय बचाई युवक की जान

इस अवसर पर उद्यान निदेशक डॉ एचएस बबेजा, संयुक्त निदेशक डॉ रतन कुमार, मुख्य उद्यान अधिकारी डॉ मीनाक्षी जोशी, अरुण कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बंपर फेरबदल (IAS Transfer), 3 जिलों के DM बदले, देखें सूची

ब्रेकिंग: धामी सरकार ने उत्तराखंड में 24 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी के किए ट्रांसफर हरिद्वार, नैनीताल अल्मोड़ा के डीएम हटाए गए (IAS Transfer) देहरादून/मुख्यधारा आखिरकार उत्तराखंड शासन द्वारा बहुप्रतीक्षित आइएस ट्रांसफर की सूची बीती देर रात जारी कर दी […]

यह भी पढ़े