सख्ती : इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई.एस.एम.एस.) के अंतर्गत राज्य में अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती - Mukhyadhara

सख्ती : इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई.एस.एम.एस.) के अंतर्गत राज्य में अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

admin
sss

सख्ती : इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई.एस.एम.एस.) के अंतर्गत राज्य में अभी तक 3 करोड़ 60 लाख मूल्य की हुई जब्ती

देहरादून/मुख्यधारा

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस ब्रीफिंग करते हुए कहा कि अभी तक इलेक्शन सीजर मैनेजमेंट सिस्टम (ई.एस.एम.एस) के अन्तर्गत राज्य में अभी तक 03 करोड़ 60 लाख मूल्य की जब्ती हुई है। सबसे अधिक जब्ती 81 लाख मूल्य की हरिद्वार में, 71 लाख मूल्य की उधमसिंह नगर में और 67 लाख मूल्य की देहरादून में जब्ती हुई है। एनडीपीए एक्ट के मामलों में 01 करोड़ एक लाख मूल्य की जब्ती, एक्साइज की 01 करोड़ 03 लाख मूल्य की जब्ती और 48 लाख रूपये कैस की जब्ती हुई है। पुलिस ने 3.25 करोड़ मूल्य की जब्ती, आबकारी विभाग ने 27 लाख की जब्ती आचार संहिता लगने के बाद की है। ई.एस.एम.एस पर सभी एक्टिविटी को दर्ज किया जाता है।

यह भी पढ़ें : Loksabha Chunav : उत्तराखंड लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों की जारी की लिस्ट, देवभूमि में इन नेताओं का रहेगा प्रचार का जिम्मा

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन टीमों को पोलिंग बूथ तक लेने के लिए जिन वाहनों का इस्तेमाल किया जायेगा, इस बार उनका किराया बढ़ाया गया है। पहले छोटे वाहनों के लिए 750 रूपये, बड़े वाहनों के लिए 1800 रूपये उनके किराये का शुल्क तय किया गया था, इस बार इसको बढ़ाते हुए छोटे वाहनों के लिए 1430 रूपये बड़े वाहनों के लिए 2840 रूपये और 30 सीटर से बड़े वाहनों के लिए 3800 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से किराया शुल्क तय किया गया है। ईंधन का शुल्क अलग से वहन किया जायेगा। वाहन चालकों के लिए पहली बार 150 रूपये प्रतिदिन उनके खानपान के लिए और 200 रूपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय उपलब्ध कराया जायेगा। पोलिंग पार्टियों के साथ जाने वाले वाहनों के चालकों को रहने और खाने की व्यवस्था संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों के माध्यम से की जायेगी। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जानकारी मिली है कि निर्वाचन के समय शादियों की तिथियां भी आ रही है, इसको देखते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, आरटीओ और एआरटीओ को निर्देश दिये गये हैं कि इस तरह से वाहनों का प्रबंध करें कि वैवाहिक कार्यक्रमों के लिए प्रर्याप्त संख्या में वाहन उपलब्ध रहें।

यह भी पढ़ें : सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकार होली मिलन समारोह (Journalist Holi Meet Ceremony) आयोजित

Next Post

Shri Jhande Ji : श्री झण्डे जी मेले की भव्यता एवं दिव्यता के पुण्य को श्रद्धापूर्वक आत्मसात कीजिए: श्री महाराज जी

Shri Jhande Ji : श्री झण्डे जी मेले की भव्यता एवं दिव्यता के पुण्य को श्रद्धापूर्वक आत्मसात कीजिए: श्री महाराज जी नामदान की महिमा एवम् सूत्र को आत्मसात करने का दिया संदेश देहरादून/मुख्यधारा Shri Jhande Ji: श्री झण्डे जी मेलेे […]
IMG 20240328 WA0001

यह भी पढ़े