Fight between tourists and raft guide: ऋषिकेश में गंगा रिवर राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और राफ्ट गाइड के बीच जमकर मारपीट, वीडियो
ऋषिकेश/मुख्यधारा
उत्तराखंड के ऋषिकेश गंगा में रिवर राफ्टिंग के दौरान दो राफ्ट में सवार पर्यटकों व राफ्ट गाइड के बीच हुई जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गंगा की लहरों में तैर रही दो राफ्टों में सवार पर्यटक व गाइड एक दूसरे पर चप्पू से हमला करते नजर आ रहे हैं।
Uttarakhand | A violent scuffle broke out among rafters during river rafting in Rishikesh, yesterday. On the incident, SP Tehri Garhwal, Navneet Bhullar said that the police are investigating the incident after which a case will also be registered in this matter. pic.twitter.com/dRAs4MiUB9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 21, 2023
यह घटना गंगा के कौडियाला-मुनिकीरेती के पास की बताई जा रही है। ये वीडियो ऋषिकेश का है, घटना स्थल पर मौजूद लोगों की मानें तो किसी बात को लेकर ये विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट की नौबत आ गई।
पहले किसी बात पर विवाद हुआ, इसके बाद उन पर्यटकों के बीच गाली-गलौच हुई। फिर विवाद इतना बढ़ गया कि पर्यटक एक-दूसरे को चप्पू से मारने लगे। पर्यटक गंगा नदीं में राफ्टिंग कर रहे थे। इसी बीच पीछे से आ रही राफ्ट में सवार पर्यटकों से उनकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पर्यटक ने एक-दूसरे पर चप्पू चला दिया।
मौका देख किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। अब इस वीडियो को यूजर्स खूब शेयर कर रहे हैं।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पर्यटकों के बीच विवाद के दौरान चप्पू चल रहा है। आरोप लगाया गया कि अलग-अलग राफ्टों की दो टीमें अपने राफ्टिंग पैडल को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए एक हिंसक टकराव में लगी हुई हैं। लाइफ जैकेट पहनने के बावजूद खतरनाक झड़प खतरनाक शिलाखंडों के बीच हुई, जिससे प्रतिभागियों को गंभीर जोखिम हुआ। अगर विवाद और बढ़ जाता तो स्थिति घातक हो सकती थी।
परेशान करने वाले फुटेज में एक व्यक्ति राफ्टिंग पैडल से दूसरे पर शातिर तरीके से हमला करता दिख रहा है, बार-बार उन पर प्रहार कर रहा है। हमले से बचने के लिए तीन लोगों ने बहादुरी से बेड़ा से छलांग लगा दी और गंगा नदी में गिर गए। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस स्टेशन में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई।
1