Header banner

यूपीएससी में 348 रैंक हासिल करने वाले हिमांशी सामंत व 12वीं में 92.60% अंक प्राप्त करने वाली नेहा प्रजापति को मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया सम्मानित

admin
d 1 22

यूपीएससी में 348 रैंक हासिल करने वाले हिमांशी सामंत व 12वीं में 92.60% अंक प्राप्त करने वाली नेहा प्रजापति को मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने किया सम्मानित

देहरादून/मुख्यधारा

यूपीएससी परीक्षा में देहरादून के विजय कॉलोनी निवासी हिमांशु सामंत को 348 रैंक हासिल करने और बद्रीनाथ कॉलोनी निवासी नेहा प्रजापति ने उत्तराखंड बोर्ड से कक्षा 12वीं में 92.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश के नाम रोशन किया है।

यह भी पढें : दुखद: पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन (Journalist Jagmohan Rautela’s wife passed away), पढें ये भावुक पोस्ट

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।
गौरतलब है कि यूपीएससी परीक्षा में मसूरी विधानसभा के अंतर्गत देहरादून निवासी हिमांशु सामवंत ने 348 रैंक हासिल कर देहरादून के साथ ही प्रदेश के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। ज्ञात हो कि हिमांशु सामंत वर्तमान में उत्तर प्रदेश के शामली में तहसीलदार पद पर तैनात हैं। जिसके बाद हिमांशु ने कड़ी मेहनत की बदौलत यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर राज्य का नाम रोशन किया है।

वहीं देहरादून निवासी नेहा प्रजापति के पिता मजदूरी का कार्य करते है। नेहा ने 12वीं कक्षा में 92.60% अंक हासिल कर परिवार वालों के साथ ही प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। मंत्री गणेश जोशी ने कहा आज बेटियों हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने प्रतिभावान विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (bhilangana car accident): भिलंगना क्षेत्र में शोक संवेदनाएं जताकर लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, 5 की मौत, शोक की लहर

इस अवसर पर हिमांशु सामंत के पिता जनक सामंत, मण्डल अध्यक्ष प्रदीप रावत, डॉ बबीता सहोत्रा, मनजीत रावत, पार्षद सतेंद्र नाथ, ओम प्रकाश बवाडी सहित कई अन्य उपस्थित रहे।

Next Post

हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए योजनाओं का लाभ: आशा नौटियाल (Asha Nautiyal)

हर वर्ग तक पहुंचना चाहिए योजनाओं का लाभ: आशा नौटियाल (Asha Nautiyal) भाजपा महिला मोर्चा के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का आगाज देहरादून/मुख्यधारा भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम का आगाज शुक्रवार से हो गया है। […]
a 1 10

यह भी पढ़े