ब्रेकिंग: ओडिशा के बरगढ़ में एक बार फिर रेल हादसा (train accident), मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी
मुख्यधारा डेस्क
ओडिशा में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे ओडिशा के बरगढ़ जिले के सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हादसा बालासोर के पास 3 दिन पहले हुए हादसे बाद हुआ है, जहां 280 लोगों की मौत हो गई थी।
घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं।
यह भी पढें : Kafal: किसी दवा से कम नहीं है काफल
ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि अब नए हादसे की खबर सुन लोग फिर घबरा गए। मामले में ईस्ट कोस्ट रेलवे का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है।
कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है।बता दें कि बालासोर में जिस जगह हादसा हुआ, वहां रविवार देर रात ट्रैक की मरम्मत कर लाइन को फिर चालू करा दिया गया। जबकि पहले इस मेन लाइन के शुरू होने में बुधवार तक का समय लगने की बात कही गई थी।
इस मौके पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर मौजूद रहे। जिस वक्त पहली ट्रेन ट्रैक से गुजरी, उस वक्त वैष्णव ने उसके सामने हाथ जोड़ लिए।
इसके बाद से ही वैष्णव ओडिशा में जुटे हैं। यहां उन्होंने रेलवे ट्रैक की मरम्मत से लेकर अस्पताल में घायलों तक से मुलाकात की है और घटना की जांच संबंधी आदेश भी दिए हैं।