Header banner

ब्रेकिंग: ओडिशा के बरगढ़ में एक बार फिर रेल हादसा (train accident), मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी

admin
b 1 1

ब्रेकिंग: ओडिशा के बरगढ़ में एक बार फिर रेल हादसा (train accident), मालगाड़ी की पांच बोगियां पटरी से उतरी

मुख्यधारा डेस्क

ओडिशा में एक बार फिर ट्रेन हादसा हुआ है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के कई डिब्बे ओडिशा के बरगढ़ जिले के सांभरधारा के पास पटरी से उतर गए। ट्रेन डूंगरी से बरगढ़ जा रही थी। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। यह हादसा बालासोर के पास 3 दिन पहले हुए हादसे बाद हुआ है, जहां 280 लोगों की मौत हो गई थी।

b 2 2

घटना बरगढ़ जिले में सांभरधारा के पास हुई है। चूना पत्थर ले जा रही एक मालगाड़ी के करीब पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं।

यह भी पढें : Kafal: किसी दवा से कम नहीं है काफल

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे से लोग अभी उबरे भी नहीं हैं कि अब नए हादसे की खबर सुन लोग फिर घबरा गए। मामले में ईस्ट कोस्ट रेलवे का भी बयान सामने आ गया है। उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से एक निजी सीमेंट कंपनी की नैरो गेज साइडिंग है।

कंपनी द्वारा रोलिंग स्टॉक, इंजन, वैगन, ट्रेन ट्रैक (नैरो गेज) सहित सभी बुनियादी ढांचे का रखरखाव किया जा रहा है।बता दें कि बालासोर में जिस जगह हादसा हुआ, वहां रविवार देर रात ट्रैक की मरम्मत कर लाइन को फिर चालू करा दिया गया। जबकि पहले इस मेन लाइन के शुरू होने में बुधवार तक का समय लगने की बात कही गई थी।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर अमेरिका से कसा तंज, बोले: ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ तो वह कहेंगे कांग्रेस ने 50 साल पहले यह किया था

इस मौके पर खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर मौजूद रहे। जिस वक्त पहली ट्रेन ट्रैक से गुजरी, उस वक्त वैष्णव ने उसके सामने हाथ जोड़ लिए।

इसके बाद से ही वैष्णव ओडिशा में जुटे हैं। यहां उन्होंने रेलवे ट्रैक की मरम्मत से लेकर अस्पताल में घायलों तक से मुलाकात की है और घटना की जांच संबंधी आदेश भी दिए हैं।

यह भी पढें : Odisha train accident: दो एक्सप्रेस ट्रेन और मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 250 लोगों की मौत, 1000 से ज्यादा घायल

Next Post

रोचक जानकारी: दुनिया में सबसे अच्छा उत्तराखंड की 'बद्री गाय (badri cow)' का दूध

रोचक जानकारी: दुनिया में सबसे अच्छा उत्तराखंड की ‘बद्री गाय (badri cow)’ का दूध डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला दुनिया में सबसे अधिक गुणकारी एवं निरोग दूध बद्री गाय (पहाड़ी गाय) का है। वैज्ञानिकों के बद्री गाय के दूध पर किए […]
n 1

यह भी पढ़े