Environmental: पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने का पर्व है हरेला : आलोक पांडे
- हरेला पर्व के अवसर पर निबंधक कार्यालय मियांवला में रजिस्ट्रार कोऑपरेटिव द्वारा किया गया वृक्षारोपण
देहरादून/मुख्यधारा
पूरे उत्तराखंड में आज से हरेला पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। गांव-गांव शहर-शहर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जा रहा है। इसी क्रम में आज निबंधक सहकारी समिति आलोक पांडे द्वारा निबंधक कार्यालय मियांवाला परिसर में वृक्षारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया।
इस अवसर पर निबंधक कार्यालय परिसर की साफ-सफाई की गई व वृक्षारोपण किया गया।
निबंधक आलोक पांडे ने कहा ने कहा कि हरेला लोक पर्व पर्यावरण संरक्षण एवं संबर्द्धन के साथ ही उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की परिचायक भी है।
उन्होंने कहा कि सावन माह के अवसर पर आयोजित होने वाले इस लोक पर्व से हमें संदेश मिलता है कि हमें अपने पर्यावरण के प्रति सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सदियों वर्ष पूर्व प्रारंभ किए कि इस लोक पर्व को मनाने के पीछे का उद्देश्य भी यही है।
इसके साथ ही सभी सहकारिता विभाग के अधिकारियों द्वारा आज लगाये गये वृक्षों की रक्षा का संकल्प लेते हुए अपने आसपास के पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर अपर निबंधक ईरा उप्रेती आनंद ए.डी. शुक्ल एवं मुख्यालय के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे।