Header banner

मणिपुर हिंसा: मानसून सत्र से सस्पेंड किए संजय सिंह (Sanjay Singh) के साथ विपक्षी नेताओं ने पूरी रात संसद परिसर में दिया धरना, आप नेता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

admin
m 1 11

मणिपुर हिंसा: मानसून सत्र से सस्पेंड किए संजय सिंह (Sanjay Singh) के साथ विपक्षी नेताओं ने पूरी रात संसद परिसर में दिया धरना, आप नेता आज करेंगे विरोध प्रदर्शन

मुख्यधारा डेस्क

सोमवार को मानसून सत्र से सस्पेंड किए गए आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के समर्थन में विपक्ष के नेता भी आ गए हैं। ‌संजय को निलंबित किए जाने के विरोध में सोमवार को पूरी रात विपक्ष के सांसदों ने संसद भवन परिसर में धरना-प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, संदीप पाठक और सुशील गुप्ता के अलावा टीएमसी से डोला सेन और शांता छेत्री, कांग्रेस से इमरान प्रतापगढ़ी, अमीबेन और जेबी माथेर, सीपीएम से बिनॉय विश्वम, सीपीआई से राजीव के अलावा बीआरएस नेता भी शामिल हुए।

 

आप नेता संजय ने कहा, ‘कल पूरी रात हम गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की और कहा, हमारी एक ही मांग है कि पीएम मोदी मणिपुर मुद्दे पर बोलें। हम यहां विरोध करते रहेंगे और मैं अभी भी पीएम मोदी से अनुरोध कर रहा हूं कि वह संसद में आएं और मणिपुर मुद्दे पर बात करें।

यह भी पढें : टला बड़ा हादसा: नदी के तेज बहाव में रोडवेज बस (Roadways Bus) पलटने से बची, जेसीबी ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला, देखें दहशत भरा वीडियो

मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी देशभर में विरोध- प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में विरोध प्रदर्शन जंतर-मंतर पर होगा। वहीं संसद के मानसून सेशन को लेकर जॉइंट स्ट्रैटजी बनाने के लिए विपक्षी गठबंधन इंडिया मीटिंग करेगा। ये मीटिंग राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के दफ्तर में होगी।

आप सांसद संजय सिंह ने संसद के बाहर की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह बैठे हुए नजर आ रहे है। इसके साथ ही उन्होंने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है, ‘हर रात की सुबह होती है। संसद का परिसर।संजय सिंह ने कहा, ‘कल पूरी रात हम लोग यहां गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे। पूरा दिन बैठे रहे। हमारी एक ही मांग है प्रधानमंत्री से कि उन्हें मणिपुर की हिंसा पर जवाब देना होगा। देश का एक हिस्सा, जो हमारा बॉर्डर स्टेट है, ऐसे राज्य में अगर 80-90 दिनों से हिंसा चल रही है तो पीएम खामोश कैसे रह सकते हैं? केंद्रीय मंत्री, राज्य की मंत्री का घर जला दिया गया। बच्चों का कत्ल हो रहा है, महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहा है। सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली तस्वीर आई। महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया जा रहा है। उसमें एक महिला का पति करगिल युद्ध में हिस्सा ले चुका है।

m 2 6

आप कल्पना कीजिए कि सेना का रिटायर्ड सूबेदार कहता है कि मैंने करगिल युद्ध में हिस्सा लेकर देश की रक्षा कर ली लेकिन अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाया। संसद के गतिरोध को कम करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से फोन पर बात की।

यह भी पढें : अच्छी खबर: युवा प्रोफेसर डॉ. दीवान सिंह रावत (Dr. Diwan Singh Rawat) ने लाइलाज बीमारी की खोजी दवा

इसके अलावा, द्रमुक नेता टीआर बालू सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं से भी बात की है, लेकिन बात नहीं बनी। आज मंगलवार को भी सदन में भारी हंगामा होने के आसार हैं।

बता दें कि मंगलवार को 27 विपक्षी सांसदों ने नियम 267 के तहत मणिपुर पर राज्यसभा में चर्चा की मांग के लिए नोटिस दिया था। सभापति ने इसे स्वीकार नहीं किया। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू हुई लेकिन हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई है। फिर दोपहर 12 बजे से उच्च सदन में प्रश्नकाल शुरू हुआ। सांसद संजय सिंह सभापति जगदीप धनखड़ के आसन के पास जाकर बहस करने लगे। धनखड़ ने उन्हें वापस अपनी सीट पर जाने के लिए कहा, लेकिन संजय सिंह नहीं माने।

धनखड़ ने संजय सिंह का नाम लिया और चेतावनी दी। फिर भी संजय सिंह सभापति के पोडियम के पास खड़े होकर बहस करते रहे। इसके बाद धनखड़ ने सरकार से संजय को सस्पेंड करने का प्रस्ताव लाने को कहा। मंत्री पीयूष गोयल प्रस्ताव लाए और उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया।

यह भी पढें : टिहरी राजशाही के ताबूत में आखिरी कील साबित हुई श्रीदेव सुमन (Sridev Suman) की शहादत

Next Post

Twitter logo: एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) पर फिर किया बड़ा बदलाव, अब नीली चिड़िया हटाकर 'X' को बनाया नया लोगो

Twitter logo: एलन मस्क ने ट्विटर (Twitter) पर फिर किया बड़ा बदलाव, अब नीली चिड़िया हटाकर ‘X’ को बनाया नया लोगो मुख्यधारा डेस्क टि्वटर के सीईओ और दुनिया के सबसे रईस बिजनेसमैन एलन मस्क ने एक बार फिर बड़ा बदलाव […]
t 1 2

यह भी पढ़े