Header banner

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Artical 370) हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

admin
A 1 1

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Artical 370) हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

मुख्यधारा डेस्क

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के फैसले को चुनौती देने वाली 20 से ज्यादा याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ समेत 5 जजों की संवैधानिक बेंच मामले की रेगुलर सुनवाई करेगी।

इससे पहले साल 2020 में पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने इस केस की सुनवाई की थी। उस वक्त कोर्ट ने कहा था कि हम यह मामला बड़ी संवैधानिक बेंच को ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं। याचिकाओं पर सुनवाई चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुआई वाली पांच जजों की बेंच करेगी। जिसमें जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत भी होंगे।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: यहां ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिरी (car crashed), दो गंभीर घायल

इस मामले में केंद्र सरकार ने गत 10 जुलाई को एक ताजा हलफनामा दाखिल किया था, जिसमें केंद्र ने कहा है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां पूरे क्षेत्र ने शांति, विकास, संपन्नता और स्थिरता आयी है। लेकिन पीठ ने टिप्पणी में कहा था कि कोर्ट के सामने विचार के लिए सिर्फ कानूनी विषय है।

केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था। अक्टूबर 2020 से संविधान पीठ ही इस मामले की सुनवाई कर रही है। दरअसल, सोमवार और शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में विविध मामलों की सुनवाई की जाती है ऐसे में इस मामले की इन दो दिनों के दौरान सुनवाई नहीं होगी। सोमवार और शुक्रवार को शीर्ष कोर्ट सिर्फ नई याचिकाओं पर ही सुनवाई करता है।  इस दौरान नियमित मामलों की सुनवाई नहीं होती।

यह भी पढें :LPG Price : एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में हुई बड़ी कटौती, नई कीमतें आज से लागू

बता दें कि इस मामले में न्यायालय ने विवरणिका तैयार करने और इसे 27 जुलाई से पहले दाखिल करने के लिए याचिकाकर्ताओं और सरकार की ओर से एक-एक अधिवक्ता को नियुक्त किया था। साथ ही शीर्ष कोर्ट ने ये भी साफ कर दिया कि इस तारीख के बाद इस संबंध में कोई भी दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जाएगा। बता दें कि इस विवरणिका में पूरे मामले का सार-संक्षेप दर्ज है जो कोर्ट में दिया गया है। जिससे कोर्ट को तथ्यों को समझने में मदद मिलेगी।

Next Post

ब्रेकिंग: मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने की रामगढ़ क्षेत्र में मंडी खोलने की घोषणा, सेब विपणन को तत्काल कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश

ब्रेकिंग: मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने की रामगढ़ क्षेत्र में मंडी खोलने की घोषणा, सेब विपणन को तत्काल कार्यवाही के लिए अधिकारियों को निर्देश राजकीय उद्यान रामगढ़ पहुँचे कृषि मंत्री गणेश जोशी, किसानों से की मुलाकात रामगढ़/मुख्यधारा प्रदेश के […]
J 1

यह भी पढ़े