Header banner

Cricket association of Uttarakhand : न पिच बनी और न स्टेडियम, 50 करोड़ कर दिए हजम। सीएयू में धांधलियों को लेकर हाईकोर्ट के तेवर तल्ख

admin
h 1

Cricket association of Uttarakhand : न पिच बनी और न स्टेडियम, 50 करोड़ कर दिए हजम। सीएयू में धांधलियों को लेकर हाईकोर्ट के तेवर तल्ख

  • खेल सचिव से मांगा जवाब, 17 अगस्त को होगी सुनवाई
  • न पिच बनी और न स्टेडियम, 50 करोड़ कर दिए हजम

देहरादून/मुख्यधारा

नैनीताल हाईकोर्ट ने क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) में अनियमितताओं को लेकर सरकार से जवाब तलब किया है। हाईकोर्ट ने कहा कि सीएयू में नेताओं और बिजनेसमैन का दखल है। हाइकोर्ट ने राज्य के खेल सचिव ने सीएयू की अनिमितिताओं को लेकर जवाब तलब किया है। मामले की सुनवाई 17 अगस्त होगी। हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी ने दाखिल की है।

यह पढें : उद्यान माफिया के चंगुल में उत्तराखंड का चौबटिया गार्डन!

हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघवी और जस्टिस राकेश थपलियाल ने सीएयू को लेकर दायर जनहित याचिका को स्वीकार कर लिया है। डबल बेंच ने इस संबंध में राज्य के खेल सचिव से जवाब मांगा है। मामले की पैरवी करने वाले एडवोकेट ललित सौड का कहना है कि अदालत ने माना कि सीएयू में सब कुछ ठीक नहीं है। अनियमितताएं हैं और इसमे कई राजनीतिज्ञों और नौकरशाहों का दखल है। उन्होंने कहा कि याचिका में कहा गया है कि सीएयू को बीसीसीआई से मान्यता मिलने के बाद से ही यहां बहुत सी वित्तीय और अन्य अनियमिताएं हुई हैं। भुगतान के साथ ही खिलाड़ियों के चयन में भी गोलमोल है। सीएयू के पदाधिकारियों पर पैसे लेकर टीम में स्थान देने के आरोप और केस हैं।

यह पढें : अच्छी खबर: द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) का विकास कार्यों का सिलसिला जारी, चमोलीसैंण क्षेत्रवासियों को दी पेयजल सौन्दर्यीकरण योजना की सौगात

एडवोकेट नलिन के अनुसार जनहित याचिका में प्रार्थना की गयी है कि देश के किन्हीं तीन पूर्व जजों की समिति से इस पूरे मामले की जांच करवाई जाए। कांफिलिक्ट आफ इंटरेस्ट वाले पदाधिकारियों को हटाया जाए और उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाई जाए। यह भी प्रार्थना की गयी है कि सोसायटी रजिस्ट्रार की इस पूरे मामले में संदिग्ध भूमिका रही है। ऐसे में रजिस्ट्रार के ऊपर प्रशासक बिठाया जाए।

आरटीआई एक्टिविस्ट एडवोकेट विकेश नेगी का कहना है कि जब पिछले चार साल में पूरे प्रदेश में एक भी पिच नहीं बनी और न ही स्टेडियम तो सीयूए ने बीसीसीआई से मिले लगभग 50 करोड़ रुपये कहां खर्च किये? सीएयू के पदाधिकारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे है उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट से प्रदेश के खिलाड़ियों को इंसाफ मिलेगा।

यह पढें :दरकते पहाड़ (mountains) पूछ रहे हैं कई सवाल

Next Post

Dhami cabinet meeting: यह रहे धामी कैबिनेट मीटिंग के महत्वपूर्ण फैसले, पढ़ें एक नजर में

Dhami cabinet meeting: यह रहे धामी कैबिनेट मीटिंग के महत्वपूर्ण फैसले, पढ़ें एक नजर में देहरादून/मुख्यधारा आज देहरादून स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (dhami cabinet meeting) आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों […]
dhami 1 1

यह भी पढ़े