Header banner

अच्छी खबर: चौबट्टाखाल (Chaubattakhal) को सीआरआईएफ से मिली 47 करोड़ की तीन सड़कें

admin
sat 1

अच्छी खबर: चौबट्टाखाल (Chaubattakhal) को सीआरआईएफ से मिली 47 करोड़ की तीन सड़कें

महाराज ने केन्द्रीय मंत्री का आभार जताया

सतपुली (पौड़ी)/मुख्यधारा

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से अपने विधानसभा क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सड़कों की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री एवं चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने केंद्रीय सड़क और अवसंरचना निधि के अंतर्गत सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार से अपने विधानसभा क्षेत्र की तीन महत्वपूर्ण सड़कों विकासखंड पाबौ में 14.50 करोड़ की लागत से बनने वाले 16.25 किमी लम्बे पाबौ-गड़ीगांव, पिनानी-दमदेवल मोटर मार्ग, विकासखंड ऐकेश्वर में 6.61 करोड़ की 7 किमी बैन्दूल मुसासु तुनाखाल मोटर मार्ग और 26 करोड़ की लागत की लागत से बनने वाली 24 किमी लंबी मरचूला सराईखेत बैजरों पोखड़ा सतपुली पौड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण सुधारीकरण एवं सड़क सुरक्षा की स्वीकृति मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढें : Chandrayaan-3 successfully : भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर की सफलतापूर्वक लैंडिंग, दुनिया का पहला देश बना भारत

Next Post

जेनेरिक(generic)और ब्रांडेड दवाओं का सवाल, गुणवत्ता की जांच बढ़ाने की दरकार

जेनेरिक(generic)और ब्रांडेड दवाओं का सवाल, गुणवत्ता की जांच बढ़ाने की दरकार डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला हाल ही में चिकित्सा क्षेत्र की दो महत्वपूर्ण संस्थाएं दवाओं की संस्तुति और गुणवत्ता के सवाल पर आमने-सामने खड़ी दिख रही हैं। इससे आमजन के […]
d 1 3

यह भी पढ़े