Rajasthan Assembly Election : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट, देखें किसको कहां से मिला टिकट
देहरादून/मुख्यधारा
राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में पार्टी ने 21 उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया है। पार्टी ने बीकानेर-पश्चिम की सीट से मनीष शर्मा, सीकर से झबर सिंह और सवाई मधोपुर से मुकेश भूप्रेमी को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, जोधपुर से रोहित जोशी और रामगढ़ से विश्वेंदर सिंह आप की ओर से चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले आम आदमी पार्टी राजस्थान की 23 सीटों पर उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची घोषित कर चुकी है। कुल मिलाकर अब तक आम आदमी पार्टी ने 44 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
आप ने घोषणा की थी कि पार्टी तीन राज्यों – राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इससे पहले कांग्रेस ने 25 नवंबर को होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए 19 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जिससे पार्टी द्वारा अब तक घोषित उम्मीदवारों की कुल संख्या 95 हो गई है।
बता दें कि राजस्थान विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। बीजेपी राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में 200 सदस्यीय राज्य विधानसभा में 99 सीटें जीती, जबकि बीजेपी ने 73 सीटें जीतीं।