इस बार गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebrations) में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मुख्य अतिथि के रूप में भेजा न्योता
मुख्यधारा डेस्क
साल 2024 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को आमंत्रित किया गया है। यह छठी बार है जब किसी फ्रांसीसी नेता को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है।
इससे पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को गणतंत्र दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया जाएगा। दरअसल, सितंबर में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति को आमंत्रित करेंगे। हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने सितंबर माह में भारत की अध्यक्षता में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत का दौरा किया था। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-फ्रांस संबंधों को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
गौरतलब है कि मैक्रों से पहले फ्रांस के पूर्व प्रधानमंत्री जैक्स शिराक को 1976 और 1998 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे।
इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति वालेरी गिस्कार्ड डी-एस्टिंग, निकोलस सरकोजी और फ्रैंकोइस ओलांद को क्रमशः 1980, 2008 और 2016 में मुख्य अतिथि बनाया गया था।