अभिनव कुमार को वृक्षमित्र डॉ सोनी (Dr. Soni) ने किया पौधा उपहार में भेंट - Mukhyadhara

अभिनव कुमार को वृक्षमित्र डॉ सोनी (Dr. Soni) ने किया पौधा उपहार में भेंट

admin
a 1 2

अभिनव कुमार को वृक्षमित्र डॉ सोनी (Dr. Soni) ने किया पौधा उपहार में भेंट

देहरादून/मुख्यधारा

पर्यावरण संरक्षण, संवर्द्धन के क्षेत्र में कार्य कर रहे व पौधा उपहार में देने के प्रेरणास्रोत पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने पुलिस मुख्यालय में एक बैठक के दौरान विशेष प्रमुख सचिव युवा कल्याण एवं खेल उत्तराखंड शासन अभिनव कुमार को तुलसी का पौधा उपहार में देकर स्वागत किया साथ ही अजय कुमार अग्रवाल राज्य एनएसएस अधिकारी व आनंद सिंह उनियाल अपर निदेशक उच्च शिक्षा को भी एक एक पौधा तुलसी का उपहार में भेंट किया।

a 2

यह भी पढें : अच्छी खबर: रुद्रप्रयाग की महिलाओं ने सीखा बिच्छू घास (कण्डाली), मंडुवे के पापड़ व लिंगुड़े का आचार बनाना, बढ़ेगी आजीविका

वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने पौधा उपहार में देने की सीख बचपन में गांव में माता पिता के साथ पौधा लगाने व उन्हें पौधे देने ने दी और कहा मैं तीस सालों से लगातार पौधे निःस्वार्थ भाव से अपने पैसो से खरीद कर उपहार व दूल्हा दुल्हन को शगुन में देता हूं ताकि पर्यावरण के प्रति लोग सचेत हो सके और पौधों से लगाव हो सके। फूलो का गुलदस्ता तो कुछ समय के पश्चात कूड़ा बन जाता हैं लेकिन जो पौधा में उपहार में देता हूं वह पौधा धरती का सृंगार बनेगा।

बैठक में महावीर सिंह बिष्ट अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, प्रखर पाल राष्ट्रीय सेवा योजना राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त, सुमित पुरोहित (एसजे) राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, अनिल बिष्ट राष्ट्रीय सेवा योजना, कमलेश राणा, सन्तोष कुमार आदि उपस्थित थे।

यह भी पढें : उत्तराखंड(Uttarakhand) में डरा देने वाले हालात

Next Post

आसमानी आफत: हिमाचल-उत्तराखंड (Himachal-Uttarakhand) में बारिश और भूस्खलन से तबाही का मंजर डराने लगा, दोनों राज्यों में जान-माल के साथ भारी नुकसान

आसमानी आफत: हिमाचल-उत्तराखंड (Himachal-Uttarakhand) में बारिश और भूस्खलन से तबाही का मंजर डराने लगा, दोनों राज्यों में जान-माल के साथ भारी नुकसान देहरादून/मुख्यधारा इस बार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश ने आफत बरसा दी है। दोनों […]
aafat

यह भी पढ़े