Header banner

कल्जीखाल मण्डल हुआ भाजपामय, द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) का हुआ भव्य स्वागत

admin
k 1 5

कल्जीखाल मण्डल हुआ भाजपामय, द्वारीखाल प्रमुख महेन्द्र राणा (Mahendra Rana) का हुआ भव्य स्वागत

कल्जीखाल/मुख्यधारा

देहरादून में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर पहली बार कल्जीखाल पहुंचने पर मण्डल अध्यक्ष अनिल नेगी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों, फूल मालाओं एवं आतिशबाजी से राणा का स्वागत किया।

k 1 4

कल्जीखाल बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग कर भाजपा के नारों से कल्जीखाल बाजार को गुंजायमान कर दिया।

यह भी पढें : Holidays calendar for 2024 : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी

महेन्द्र राणा के भाजपा में शामिल होते ही कल्जीखाल विकासखण्ड़ के ब्लॉक अध्यक्ष अर्जन पटवाल सहित बड़ी संख्या में कांगेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया जिससें पूरा कल्जीखाल मण्डल भाजपामय हो गया। उसके बाद एक गोष्ठी सम्पन्न हुयी, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कहा कि महेन्द्र सिंह राणा के भाजपा में शामिल होने से भारतीय जनता पार्टी को मजबूती मिली है।

k 2 3

राणा कल्जीखाल में तीन बार निर्विरोध रूप से प्रमुख भी रह चुके है। उन्होंने विकास खण्ड़ के विकास में बहुत बड़ा योगदान किया है। उन्होंने कल्जीखाल में अपनी छाप छोड़ रखी है। वर्तमान में उनकी पत्नी बीना राणा कल्जीखाल प्रमुख है तथा भाजपा की कार्यकारिणी में पहले से ही पदाधिकारी है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: लहबोली (Lahboli) में ईंट भट्ठे की लोहे की प्लेट गिरने की घटना की होगी मजिस्ट्रेटी जांच : डीएम धीराज गर्ब्याल

प्रमुख राणा ने कहा कि मुझे भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर गर्व का अनुभव कर रहा हूं। आप लोगों का सहयोग एवं प्यार हमेशा ही मिलता रहा है। मैं यशस्वी प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं। मैं पार्टी के लिये तन मन धन से समर्पित रहूंगा।

k 3 3

यह भी पढें : वाजपेयी (Vajpayee) हैं हमारे वैचारिक आधार के विराट पुरुष, जिनकी विपक्ष में भी रही स्वीकार्यता : रेखा आर्या

इस अवसर पर प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा, मण्डल अध्यक्ष अनिल नेगी, महामंत्री रोजेन्द्र खुगशाल एवं नरेन्द्र पटवाल, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष रमेशचन्द्र शाह, कनिष्ट उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष कल्जीखाल सुधीर भट्ट, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष यशोदा देवी, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुभाष डोभाल, पूर्व ज्येष्ठ उपप्रमुख महेन्द्र मवाडा, पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख दरवार सिंह नेगी, प्रधान ग्राम सभा धारी मदन सिंह रावत, ओलना श्रीमोहन, गहड़ पूरण सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी देवेन्द्र प्रसाद, उपाध्यक्ष सुभाष डोभाल , लक्ष्मीकान्त, न्याय पंचायत संयोजक लक्ष्मण सिंह, मनमोहन सिंह, जयपाल सिंह, पदाधिकारी महिलाएं रजनी मौर्य, रजनी देवी, संगीता, नीरजा खुगशाल, सामािजक कार्यकर्ता अशोक रावत, सन्तोष रावत, अजय पटवाल आदि जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

k 4 2

यह भी पढें : Tehri में मुख्यमंत्री धामी ने किया 415 करोड़ की 160 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

Next Post

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी (Paithani) में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में शुरू हुआ दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप

राजकीय व्यावसायिक महाविद्यालय पैठाणी (Paithani) में स्थापित देवभूमि उद्यमिता विकास केंद्र में शुरू हुआ दो दिवसीय स्टार्टअप बूट कैंप पैठाणी/मुख्यधारा उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड सरकार एवं भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, अहमदाबाद के सहयोग से आज दिनांक 27 दिसंबर 2023 को […]
pethani

यह भी पढ़े