प्रदेशवासियों से मकर-सक्रांति के दिन स्थायी निवास प्रमाणपत्र की प्रति जलाकर उत्तराखंड में मूल निवास लागू करने की अपील
देहरादून/मुख्यधारा
मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड ने प्रदेशवासियों और संगठनों से 15 जनवरी मकर-सक्रांति के दिन स्थाई निवास प्रमाणपत्र की प्रति जलाकर/बहाकर उत्तराखंड मे मूल निवास लागू करने की माँग करने की अपील कीl इसके लिए समिति ने प्रदेशवासियों को एक संकल्प-पत्र भेजा है।
पत्र में अपील करते हुए कहा गया है कि मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड 15 जनवरी 2024, बागेश्वर उत्तरायणी मेले मे सरयू बगड़ बागनाथ मंदिर के समीप स्थाई निवास प्रमाणपत्र की प्रति जलाकर/बहाकर एवं संकल्प-पत्र पढ़ते हुए उत्तराखंड मे मूल निवास लागू करने की माँग कर रही है।
समिति का आप सभी प्रदेशवासियों, संगठनों से आग्रह है कि आप सभी 15 जनवरी को संकल्प-पत्र को पढ़ते हुए अपने-अपने स्थानों, गाँवों, कस्बों, शहरों पर स्थाई निवास प्रमाणपत्र की प्रति जलाकर/बहाकर उत्तराखंड मे मूल-निवास लागू करने की माँग करें।
आप सभी अपने कार्यक्रमों की फोटो नीचे दिए नंबर पर WhatsApp करें।
Whatsapp: +91-8859395408
धन्यवाद्,
मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति, उत्तराखंड