Header banner

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Severe cold) जारी, कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

admin
d 1 36

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (Severe cold) जारी, कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

मुख्यधारा डेस्क

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पर रही है। शीतलहर के साथ कोहरे से भी लोग प्रभावित हो रहे हैं। तेज सर्दी ने दिनचर्या भी पूरी तरह से प्रभावित कर दी है। घने कोहरे की वजह से वाहन सवारों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है।

देश के 17 राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और बिहार में कोल्ड डे की स्थिति है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

उत्तर प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि दो-दो नए कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के चलते 25 से 28 जनवरी तक हिमालय से सटे इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश की संभावना है।

यह भी पढें : कमेटी गठित : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को सौंपी कमान, 28 सदस्यीय कमेटी घोषित, इन नेताओं को मिली जगह

मौसम विभाग के मुताबिक पूरे यूपी में आज 25 जनवरी को मौसम शुष्क ही रहेगा लेकिन, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर घने से भी बहुत अधिक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ कुछ मध्यम बारिश संभव जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 28 तारीख तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में घना कोहरा बना रहेगा।

हिमाचल प्रदेश में अगले 5 दिनों तक बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं।बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। हिमालय से आने वाली बर्फीली हवाएं ठिठुरन बढ़ा रही है। अधिकतर जिले घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है। मौसम विभाग ने गुरुवार को इस सीजन में पहली बार प्रदेश के 27 जिलों में कोल्ड डे और घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने राज्य में 29 जनवरी तक कोल्ड-डे से लेकर सीवियर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना जताई है। राजधानी पटना में आज घने कोहरे और ठंड को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड रोडवेज (Uttarakhand Roadways) ने धामी सरकार के गुड गवर्नेंस पर लगाई मुहर

कोहरे के कारण आज सुबह पटना जंक्शन से गुजरने वाली करीब 12 ट्रेनें लेट रहीं। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 दिन तेज सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है। प्रदेश में बुधवार रात पचमढ़ी में तापमान 3 डिग्री पहुंच गया। यहां की रात सबसे सर्द रही।

Next Post

एसीएस राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश

एसीएस राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ के गठन की औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश 15 दिनों में उत्तराखण्ड प्रवासी प्रकोष्ठ की वेबसाइट एवं पोर्टल तैयार करने की डेडलाइन राज्य में प्रत्येक वर्ष प्रवासी उत्तराखण्ड दिवस […]
r 1 31

यह भी पढ़े