Header banner

डीएम सोनिका (DM Sonika) के निर्देशन में देहरादून में अतिक्रमणमुक्त अभियान जारी

admin
sonika

डीएम सोनिका (DM Sonika) के निर्देशन में देहरादून में अतिक्रमणमुक्त अभियान जारी

देहरादून/मुख्यधारा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अतिक्रमण पर प्रभावी कार्यवाई  के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी सोनिका के  निर्देशन में अतिक्रमणमुक्त अभियान के अन्तर्गत टीमों द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। आज घंटाघर -दिलाराम चौक-विजय कालोनी हाथीबड़कला, सर्वे चौक-रायपुर  रोड से लाडपुर तक लाडपूर-जोगीवाला आदि स्थानों से  अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।
नगर निगम ने  28 चालान करते हुए रुपए 32400 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई, पुलिस द्वारा लगभग 28 चालान करते हुए, रुपए 10750 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई। इसी प्रकार आरटीओ द्वारा लगभग 7 चालान करते हुए रुपए 9000 के अर्थदंड की कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी ने  संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है, कि  अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित अभियान चलाते हुए, फुटपाथ, सड़कों को अतिक्रमणमुक्त करें तथा किसी भी दशा में उन्हें पुनः अनाधिकृत रूप से अतिक्रमण व किसी भी प्रकार की अवाछनीय गतिविधिया संचालित न होने दे।
अतिक्रमण मुक्त अभियान के शुभारंभ 13 जनवरी 2024 से अब तक नगर निगम, पुलिस एवं आरटीओ द्वारा लगभग 4237 चालान किये जिनमें धनराशि रू0 1027409 वसूली गई।
Next Post

उत्तराखंड: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प

उत्तराखंड: नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का लिया संकल्प भाजपा की प्रदेश मीडिया कार्यशाला संपन्न देहरादून/मुख्यधारा नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के संकल्प के साथ भाजपा की प्रदेश […]
b 1 12

यह भी पढ़े